क्रिसमस की खुशियां सर्वत्र, सांताक्लाज ने दिए उपहार
शहर के ईसाई समुदाय की प्रसन्नता जोरदार
* चर्च सजे, आज रात प्रभु येशु का जन्म
अमरावती/दि.24- क्रिसमस की खुशियों की धूम दुनिया भर में मची है. अंबानगरी भी क्रिसमस पर्व मनाने में जुटी है. गिरीजाघरों को सुंदर रंग बिरंगी लाईटिंग से सजाया गया है. आज रात प्रभु येशु का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. उसके लिए तैयारी होने के साथ शालाओं में भी उत्सव अंतर्गत आयोजन किए गए. जिसमें सांताक्लाज ने आकर बच्चों को उपहार दिए. जिससे बच्चों का आनंद कई गुना हो गया था.
ज्ञानमाता हाईस्कूल में फादर के नेतृत्व में क्रिसमस मनाया गया.इसके लिए जहां शाला परिसर में सुंदर सजावट की गई. वहीं बच्चों ने भी उत्साह से उत्सव में भाग लिया. वे सांता क्लाज समान टोपी धारण कर थिरके. उसी प्रकार नाटिका के माध्यम से प्रभु येशु के जन्म को अवतरीत किया गया.
सांता क्लाज के रुप में आए व्यक्ति को देखते ही बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा. सांता क्लाज ने भी साईकिल पर घुमकर और अपने थैले से उपहार दर उपहार निकालकर नन्हें मुन्नों में वितरित किए. जिससे मारे खुशी के बच्चे चहक पडे. यह दृश्य देखकर फादर को भी बडा भला लगा. आयोजन के लिए शाला की अध्यापिका और अध्यापकों ने खूब प्रयत्न किए.
आज रात शहर के विभिन्न गिरीजाघरों में प्रभु येशु के जन्म की झांकिया प्रस्तुत करने के साथ मध्य रात्रि जन्मोंत्सव मनाया जाएगा. उसकी तैयारियां हो चुकी है. बिशप हाऊस परिसर के सेंट जेवियर कैथेड्रल चर्च में विविध रंगो से की गई लाईटिंग की सजावट सभी को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही. कैरल सिंगींग के साथ प्रभु के जन्म की खुशियां मनाई जाएगी. एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कहा जाएगा. अभी तो आतुरता से उस क्षण की प्रतिक्षा की जा रही है.