अमरावती

वाठोडा गांव में चुल्हा तक नहीं जला

नाले में दो बालक डूब जाने से गांव में शोक की लहर

धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.२३ – एक तरफ वापसी की बारिश के कारण किसानों की हालत खराब हैं. दूसरी तरफ गांव के पास स्थित जलयुक्त शिवार के नाले में तैरने के लिए गए दो बालक की डूबने के कारण मौत हो गई. इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर फैली. जिसके कारण तहसील के वाठोडा बुजुर्ग गांव के एक भी घर में चुल्हा तक नहीं जला. पूरे गांव में गमसीन माहौल दिखाई दिया. नाले के पानी में बहने के बाद १४ वर्षीय योगेश सतिश सलामे नामक बालक की लाश बीते सोमवार की शाम मिली थी. देर रात तक दूसरे बालक की खोज शुरू रही. आखिर दूसरे दिन मंगलवार की सुबह घटनास्थल से कुछ दूरी पर यश गजानन मेश्राम नामक बालक की लाश दिखाई दी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस कर्मचारी, गांववासी व रेस््नयू टीम के सदस्यों ने कडी मेहनत कर दो दिन के प्रयास के बाद दोनों बालक की लाश नाले के पानी से बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनाम कर दोनों बालकों की लाश ग्रामीण अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रवाना की. पोस्टमार्टम के बाद वाठोडा स्थित स्मशान भूमि में योगेश सलामे के पार्थीव पर अंत्यविधि की गई और यश मेश्राम के पार्थीव पर उसके मूल गांव वर्धा जिले के शेलू तहसील में ले जाकर वहां अंतिम संस्कार किया गया. योगेश सलामे कक्षा ८वीं व यश मेश्राम कक्षा १०वीं का छात्र था. वे दोनों कावली स्थित लाभचंद मुलचंद राठी विद्यामंदिर में पढते थे. दोनों बालकों की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ दिखाई दिया.

Related Articles

Back to top button