अमरावतीमुख्य समाचार

सीए भवन में बजट पर चर्चासत्र

लाठिया, तांबी, खंडेलवाल, लढ्ढा ने बताए नए प्रावधान

अमरावती/दि.1- देश की संसद में प्रस्तुत अर्थसंकल्प के नए संशोधित प्रावधानों पर आज दोपहर सीए भवन में बढिया उपयोगी चर्चासत्र हुआ. जिसमें मुख्य रुप से शहर के प्रसिद्ध कर सलाहकार सीए नीलेशभाई लाठिया, सीए विनोद तांबी, सीए ललित तांबी ने प्रत्यक्ष कर तथा सीए आदित्य खंडेलवाल और सीए महेश लढ्ढा ने अप्रत्यक्ष कर एवं जीएसटी के नए प्रस्तावित प्रावधानों एवं तकनीकी संशोधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अत्यंत उपयोगी सत्र की अध्यक्षता शाखा चेअरमेन सीए पवन जाजू ने की. उसी प्रकार मंच पर उपाध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी विराजमान थे.
सीए लाठिया और सीए तांबी ने इनकमटैक्स के नए प्रावधानों के बारे में बतलाया और उसी प्रकार उपस्थित सीए तथा सीए विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए. बता दें कि आयकर ढांचे में 8 वर्षो बाद परिवर्तन हुआ है. ऐसे ही सीए खंडेलवाल एवं सीए लढ्ढा ने अप्रत्यक्ष कर में किए गए बदलावो एवं जीएसटी में हुए तकनीकी संशोधन की जानकारी सदन को दी. संचालन सीए वैष्णवी हरकुट ने एवं आभार प्रदर्शन सीए सोनी ने किया. अध्यक्षीय उद्बोधन सीए पवन जाजू ने किया. सीए शाखा व्दारा बीते अनेक वर्षो की परंपरा का जीक्र कर कहा कि, ऐसे उपयोगी चर्चासत्र अमरावती ब्रांच आयोजित करती है. उन्होंने विशेषज्ञों के मार्गदर्शन को बडा उपयोगी निरुपित किया. सीए सर्वश्री आर.आर. खंडेलवाल, जीतेंद्र खंडेलवाल, राजेश चांडक, रतन शर्मा, प्रकाश वारदे, गिरीश चांडक, धीरज सारडा, गोविंद कलंत्री, राजेश शर्मा, संतोष केवलरमानी, गोपाल सोमाणी, श्रेणिक बोथरा, आशीष हरकुट, सुनील सलामपुरिया, दिनेश राजदेव, राहुल बत्रा, राजेश पटेल, संदीप सुराणा, प्रवीण अग्रवाल, पीयुष लाहोटी, मुकेश झंवर, गणेश अटल आदि सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button