अमरावतीमुख्य समाचार

सीए ब्रांच में जीएसटी के बदलाव पर हुआ चर्चासत्र

जीएसटी गुरू सीए उमेश शर्मा ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.23- स्थानीय सातूर्णा परिसर स्थित साई रिजेन्सी में अमरावती सीए ब्रांच द्वारा जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से किये गये बदलाव पर विचारमंथन करने हेतु एक चर्चासत्र का आयोजन आज शनिवार 23 जुलाई को किया गया था. जिसमें जीएसटी गुरू माने जाते औरंगाबाद निवासी सीए उमेश शर्मा ने उपस्थित रहकर सीए ब्रांच के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित स्थानीय उद्योजकोें व व्यापारियों का मार्गदर्शन किया.
आज सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक आयोजीत इस चर्चासत्र की अध्यक्षता अमरावती सीए ब्रांच के अध्यक्ष सीए पवन जाजू ने की. जिसमें मार्गदर्शन करते हुए सीए उमेश शर्मा ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी को लेकर किये गये बदलाव के बारे में बडे विस्तार के साथ जानकारी दी. इस समय अमरावती सीए ब्रांच की प्रबंध समिती के वाईस चेअरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी, सचिव सीए मधुर झंवर, कोषाध्यक्ष सीए अनुपमा, सदस्य सीए दिव्या त्रिकोटी व सीए साकेत मेहता सहित सीए ब्रांच के सभी पदाधिकारी व सदस्य एवं सीए छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. साथ ही इस चर्चा सत्र में चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, टैक्स बार एसो. के अध्यक्ष एड. राजेश मूंधडा, एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल अकाउंटंट के अध्यक्ष राहुल बोंडे, ऑईल मिल एसो. के अध्यक्ष हनुमानसेठ अग्रवाल तथा रिटेल किराणा एसो. के अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी सहित विभिन्न व्यापारी एवं उद्योजक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

Related Articles

Back to top button