* रविवार की रात अपर वर्धा वसाहत की घटना
अमरावती/ दि. 5- युवाओं में अस्तित्व की लडाई और चायना चाकू दोनों का ही क्रेझ बढ गया है. चायना चाकू जेब में रहने के कारण छोटी-छोटी बातों पर खूनी वारदात हो रही है. ऐसी ही एक घटना कल रविवार की रात 9 बजे अपर वर्धा वसाहत में आयोजित एक जन्मदिन की पार्टी में घटी. हर्षल होरे नामक नाबालिग युवक पर चाकू से कातिलाना हमला किया गया. जिससे परिसर में कुछ देर के लिए भगदड मच गई.
हर्षल अनिल होरे (17, चेतनदास बगीचा) यह चायना चाकू से किये गए हमले में घायल हुए नाबालिक लडके का नाम है. जानकारी के अनुसार हर्षल उसके दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए अपर वर्धा वसाहत गया था. जन्मदिन की औपचारिकता के पश्चात सभी दोस्त संगीत पर डान्स कर रहे थे. इस दौरान हर्षल को किसी का धक्का लगा. इसपर विवाद हुआ. विवाद इतना ज्यादा बढ गया कि, 6 से 7 लोगों ने हर्षल को घेर लिया और लातघुस्सों से पिटना शुरु कर दिया. हमलावरोें में से एक ने अपने पास से चायना चाकू निकालकर हर्षल के सिर व हाथ पर वार कर दिया. खुन से लतपथ अवस्था में हर्षल को छोडकर सभी आरोपी भाग निकले. इसी परिसर में चाबी के साथ एक बुलेट वाहन क्रमांक एमएच 30/एपी-9994 खडी थी. हर्षल उसी बुलेट से सीधे गाडगे नगर पुलिस थाने पहुुंचा. हर्षल का खुन काफी तेजी से बढ रहा था. पुलिस ने तत्काल हर्षल को जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. बताया जाता है कि, हर्षल जिस बुलेट से अपनी जान बचाकर भागा, वह बुलेट उन हमलावरों में से किसी एक की थी. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.