अमरावतीमुख्य समाचार

स्याही फेंक मामले की जांच अब सीआयडी को

अमरावती/दि.10- मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर पर विगत फरवरी माह के दौरान राजापेठ रेल्वे अंडरपास में स्याही फेंकने के साथ ही जानलेवा हमला किये जाने से संबंधित मामले की जांच अब तक शहर पुलिस अंतर्गत राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त भरत गायकवाड द्वारा की जा रही थी. किंतु अब अचानक ही इस मामले की जांच का जिम्मा राजापेठ पुलिस के पास से हटाकर सीआयडी को सौंप दिया गया है.
बता दें कि, विगत फरवरी माह के दौरान मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को युवा स्वाभिमान पार्टी के कुछ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा राजापेठ रेल्वे अंडरपास में बारिश का पानी जमा हो जाने की समस्या का मुआयना करने हेतु बुलाया गया था और इस समय अचानक ही कुछ महिलाओं ने उन पर स्याही फेंकी. साथ ही इस समय कथित तौर पर उन पर जानलेवा हमला भी किया गया. जिसे लेकर निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने विधायक रवि राणा सहित उनकी पार्टी के कई पदाधिकारियों के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओें के तहत अपराध दर्ज किया गया था. तब से इस मामले की लगातार जांच चल रही है. वही अब इस मामले की जांच का जिम्मा सीआयडी को सौंप दिया गया है.

Back to top button