मामले की सीआईडी जांच कर यूपीए के तहत करें आरोपियों पर कार्रवाई
एमआईएम की जिलाधिकारी से मांग
अमरावती/दि.19- कोल्हापुर जिले के विशालगढ़ व गाजापुर में अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ हिंसक साजिश दिखाई दे रही है. यह अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ एक धर्म के लोगों को निशान बनाया जा रहा है. जिसकी निंदा व निषेध करते हुए मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन पार्टी व्दारा इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर यूएपीए के तहत कार्रवाई की मांग का निवेदन आज शुक्रवार को जिलाधिकारी को सौंपा गया.
धार्मिक कट्टरपंथियों के व्दारा कोल्हापुर के विशालगढ़ में इस हिंसक साजिश की कड़ी निंदा करते हुए सौंपे गई निवेदन में एमआईएम ने कहा कि गाजापुर (विशालगढ) में दंगईयों व्दारा धार्मिक स्थलों को तोडा गया, धार्मिक किताबे जलाकर समाजमन को दुखाया गया है. पुलिस के सामने ही यह कट्टरपंथी खुलेआम हिंसक तांडव करते नजर आए. अतिक्रमण के नाम पर धार्मिक स्थलों की तोडफोड के साथ ही नफरत भरी नारेबाजी खराब मानसिकता को दर्शाता है. निवेदन के माध्यम से मांग की गई कि इस घटना की सीआईडी जांच कराई जाए, आरोपियों पर युएपीए कानून के अंतर्गत कडक कार्रवाई की जाए. निष्क्रिय पुलिस अधिकारियो पर कार्रवाई की जाए. घटना में घायल व जिन घरों का नुकसान हुआ है. उन्हें 5 लाख रुपये की मदद दी जाने सहित मांग पूरी न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई. इस समय शहर अध्यक्ष सलाऊद्दीन खान के नेतृत्व में मो. इकबाल, अहमद शाह, अब्दुल वहीद, हाजी फईम, रिजवान पठान, अहेफाज खान, सद्दाम हुसैन, बिन सलमान, काशीफ खान, मो. अनस, सचिन वाघमारे, अफसर खान, अजीज खान, मो. सोनु, अनीस शाह, महेबुब खान अछ्छु, चिंटु भाई, मसर्रत अली, मो. आकीब, मो. अमीन आदि मौजूद थे.