विनायक मेटे की मौत के मामले की जांच करेगी सीआईडी
मुंबई-/ दि. 18 शिवसंग्राम संगठन के अध्यक्ष रहे और विधानपरिषद के पूर्व सदस्य विनायक मेटे की मौत के मामले की जांच सीआईडी करेगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक रजनिश सेठ को मामले की सीआईडी जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये है.
बीते 14 अगस्त को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर भीषण सडक हादसे में मेटे की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री ने हादसे की गहन जांच कराने की घोषणा की थी. मेटे की पत्नी ज्योती मेटे ने भी उसके पति की मौत को लेकर आशंका जताते हुए जांच की मांग की थी. मराठा समाज के विभिन्न संगठनों ने भी सरकार से जांच कराने की मांग की थी, उसके बाद अब सीआईडी जांच के निर्देश दिये है. लगातार 5 बार विधान परिषद के सदस्य रहे मेटे की पहचान मराठा नेता के रुप में थी. मूल रूप से बीड के रहने वाले मेटे ने मराठा आरक्षण को लेकर लंबी लडाई लडी थी.