पीएसआई अनिल मुले की आत्महत्या मामले की जांच करेगी सीआईडी
अब दूध का दूध और पानी का पानी होने की संभावना
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 20 – पीएसआई अनिल मुले की आत्महत्या का मामला डीजी संजय पांडे ने पुणा के सीआईडी को सौंपने की जानकारी है. विशेष बात यह है कि फे्रजरपुरा थाने में कार्यरत पीएसआई अनिल मुले ने वरिष्ठों की प्रताडना से परेशान होकर खुदकुशी की थी. खुदकुशी के पूर्व अपने रिश्तेदार व हिंगोली जिले के प्रशासकीय अधिकारी रामदास पाटील से हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसकी शिकायत मृतक के भाई शिवकुमार ने नांदगांव पेठ थाने में दर्ज कर मामले की जांच करने की मांग की थी. अनेक संगठनाओं ने भी आवाज बुलंद कर पीएसआई मुले को न्याय देने की मांग की थी. मुले की आत्महत्या के बाद अनेक सवाल निर्माण हुए थे. खुदकुशी के पूर्व बातचित में पीएसआई मुले ने दो डीसीपी पर अंगुली निर्देश किया था. स्थानीय स्तर पर एसीपी के पास जांच सौंपी गई थी. अब पुणा सीआईडी के पास जांच सौंपे जाने से पीएसआई मुल की आत्महत्या मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. एक ही मामले में दो बार सजा देने, प्रमोशन के बाद रिलिव न करने, एग्रीमेंट रद्द रकने के चलते मुले डिप्रेशन में आये थे. उन्होंने अपनी जीवनलिला समाप्त कर पुलिस दल पर अनेक सवालियां निशान छोड गए है.