सिनेमा व्यवसायियों ने की सिनेमाघर शुरू करने की मांग
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.17 – जिले के सिनेमा व्यवसायियों ने रविवार को जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर से मुलाकात कर सिनेमाघर शुरू करने की मांग की. इस संदर्भ में उन्होंने पालकमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें कहा कि सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत बैठक क्षमता के साथ बिना किसी तरह के समय की पाबंदी से तुरंत शुरू करने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाए.
ज्ञापन देते समय जिले के सिनेमा व्यवसायी अजय राठी, प्रकल्प राठी, विनोद भंडारी, राहुल भंडारी, प्रकाश मोढवे, संजीव गुल्हाने, विनोद जैन, विपीन शर्मा आदि उपस्थित थे.
अन्य राज्यों में है शुरू
इस ज्ञापन में सिनेमा व्यवसायियों ने इस तर्क पर जोर दिया कि प्रशासन ने बिना किसी प्रमाण के बीते एक वर्ष से सिनेमाघर बंद कर रखे है. बावजूद इसके पूरे देश में कोरोना की केसेस बढ रहे है. जिससे साबित हो रहा है कि कोरोना केसेस का सिनेमा शुरू या बंद रखने से कोई लेना-देना नहीं है. हाल ही में 15 अक्तूबर से देश के करीबन सभी राज्यों में सिनेमा शुरू हो गए हैं, लेकिन किसी भी राज्य में आज तक ऐसी रिपोर्ट नहीं आयी है कि वहां सिनेमा शुरू होने के बाद कोरोना की केसेस बढी है. बावजूद इसके अमरावती विभाग के सभी सिनेमा गृहों को प्रशासन ने पुन: 22 फरवरी 2021 से बंद कर दिया है. कोरोना संक्रमण टालने के लिए प्रशासन को ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का कार्य करना चाहिए. जिससे कोरोना के मामले बढने में रोक लगेगी.