सिनेमॉटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन 20,21,22 को
अनुभवी फोटोग्राफर द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जायेगा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – अमरावती शहर व ग्राम बहुउददेशीय छायाचित्रकार संगठन द्वारा पहलीबार मुंबई के बाद अमरावती जिले के चिखलदरा में २०,२१,२२ को दो दिवसीय सनेमॉटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया है. यह आयोजन अमरावती में सुप्रसिध्द सिनेमॉटोग्राफर सागर निलंगे के मार्गदर्शन में किया गया है. यह प्रशिक्षण नंदनवन चिखलदरा में दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण में सिनेमॉटोग्राफ करने के लिए कोन सा कैमेरा व कौन सा गिंबल का उपयोग करे, इसके साथ ही प्रात्यक्षिक द्वारा मॉडेल के साथ शूटिंग करके सिखाया जायेगा. जिन्हे इस प्रशिक्षण में प्रवेश लेना हो तो उदय चाकोते-९८२२५७६८३१, निलेश गणथडे ९३७०३१६५७१ , राहुल रामेकर ९९२२८५८१८०, पंकज क्षीरसागर ९१६७९९१५६७८ से संपर्क करे. अथवा चाकोते फोटो स्टुडिो मृगेन्द्र मठ, अंबागेट अमरावती में संपर्क करे. यह प्रशिक्षण इससे पहले कही भी नहीं हुआ. इसके लिए १० अगस्त से पूर्व अपना प्रवेश कर ले. यह प्रशिक्षण केवल २० लोगों के लिए है. इस प्रशिक्षण में मास्क लगाकर आए. आयोजको की ओर से रहने, भोजन, चाय, नाश्ता की व्यवस्था की गई है. इस प्रशिक्षण में अनुभवी फोटोग्राफर द्वारा मार्गदर्शन भी मिलेगा. चिखलदरा में स्वयं के खर्च से आए.