अमरावती

अचलपुर से मेलघाट तक आ रहे है कुरियर पार्सल

कुरियर पार्सल से गांजा-चरस ड्रग्स तस्करी की संभावना

परतवाड़ा/अचलपुर/दी १५-कुरियर सेवाएं दे रही एजंसियों द्वारा चाइना चाकू ,धमाकेदार गन सहित ड्रग्स जैसी वस्तुओं को तस्करी करने की संभावना की ध्यान में रखते हुए अमरावतीं ग्रामीण पुलिस को अब इस ओर भी अपना ध्यान केंद्रित करना होंगा.हाल ही में जिला मुख्यालय पर आयुक्तालय अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे ने महानगर के सभी कुरियर पार्सल संचालको को बुलाकर इस विषय पर कुछ खास टिप्स दिए है.
आज के वर्तमान युग मे ऑनलाइन खरीदी का चलन बड़े पैमाने पर बढ़ चुका है.कुरियर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद की वस्तु घरपहुँच बुला सकता है.मात्र एक किल्क पर कोई भी वस्तु बुलाई जा सकती है.इसी का फायदा गैरकानूनी कृत्य कर रहे लोगो द्वारा भी उठाया जा रहा है.इसके लिए अब आनेवाले समय मे पुलिस को अपना ध्यान कुरियर एजंसी पर भी केंद्रित करना होंगा.कुरियर एजंसी के संचालको से अपेक्षा की जाती है कि वो उनके पास आ रहे प्रत्येक पार्सल के स्कैनिग की व्यवस्था करे और कंपनी में काम करते कर्मचारियो की भी इसका प्रशिक्षण दे.उसी प्रकार कोई पार्सल संदेहास्पद दिखाई देने पर,पार्सल में चाइना चाकू अथवा ड्रग्स होने का शक होने अथवा गलत पता लिखा हुआ पार्सल प्राप्त होने पर तुरंत नजदीकी थाने में इसकी सूचना देनी चाहिए.परतवाड़ा,अचलपुर,अंजनगावं,दर्यापुर,चिखलदरा और धारणी में इन दिनों पार्सल सेवाओ में काफी वृद्धि होती दिखाई दे रही है.अधिकांश एजंसियों में पार्सल को स्कैन करने की कोई सुविधा दिखाई नही देती हैइस कारण किस पार्सल में कौनसी वस्तु आयात की गई है उसका कोई अधिकृत डेटा उपलब्ध नही रहता है. इसी का फायदा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो द्वारा उठाया जा रहा है.अभी दो दिन पूर्व अमरावतीं शहर में इस आशय की सूचना सभी कुरियर्स को पुलिस ने दी है.ग्रामीण भाग में निजी पार्सल सेवाओ पर ध्यान देना जरूरी है.परतवाड़ा-अचलपुर की युवा पीढ़ी इन दिनों ड्रग्स की लत में फंसती नजर आ रही है.अनेक फेल्वर के तंबाखू, चिलम,चाकू,और गांजा भी पार्सल से बुलाये जाने की शहर में चर्चा सुनने को मिल रही है.

Related Articles

Back to top button