78 उडन दस्ते तैनात, 60 दिनों की प्लानिंग
अमरावती/दि.19- घोषित लोकसभा चुनाव का नामांकन अगले सप्ताह शुरू होने से पहले खाकी ने व्यापक बंदोबस्त की तैयारी छेड दी है. सीआईएसएफ के 110 जवानों का जत्था अमरावती पहुंच गया है. पुलिस सुत्रों ने बताया कि शराब और कैश पकडने के लिए 78 उडन दस्ते जिले के 41 थाना क्षेत्र में विशेष रुप से तैनात किए गए है. उसी प्रकार 26 चेक पोस्ट पर खास निगरानी रखी जा रही है. प्रत्येक वाहन की जांच का प्रयास पुलिस और सुरक्षा बलों का रहेगा. पुलिस सुत्रों ने दैनिक अमरावती मंडल को यह भी बताया कि शहर के 117 बूथ संवेदनशील माने गए है. वहां विशेष बंदोबस्त रहने के साथ सावधानी बरती जाएगी.
हजारों पर प्रतिबंधक कार्रवाई
पुलिस सुत्रों ने बताया कि गुंडे बदमाशों को चुनाव दौरान शहर और जिले से दुर रखने प्रतिबंधक कार्रवाई का सिलसिला शुरू है. गत माह से शुरू कार्रवाई दौरान अब तक हजारों गुंडा तत्वों पर एक्शन लिया गया है. विशेष आदेश कई मामलो में जारी किए गए है. पुलिस और जिला प्रशासन मिल कर संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी निगरानी रखी जाएगी.
41 थाना क्षेत्र में 26 चेक पोस्ट
शहरी- राजापेठ छत्रीतालाब, बडनेरा यवतमाल और अकोला टी पॉईंट, फ्रेजरपुरा एसआरपीएफ कैंप, गाडगे नगर गौरी इन होटल के पास, भातकुली रेल्वे फाटक, वलगांव दर्यापूर फाटा.
मध्यप्रदेश- महाराष्ट्र के 8 सीमा क्षेत्रों
धारणी अंतर्गत बारतांडा, भोकरबर्डी, रंगूबेली
चिखलदरा अंतर्गत काटकुंभ, सिरजगांव कस्बा, बहिरम, ब्राह्मणवाडा थडी, रेडवा, शेंदुरजना घाट, देवनाग फाटा, पुसला.
जिला अंतर्गत सीमा 10 चेकपोस्ट
मोर्शी-सिंभोरा, तिवसा-खडका, कौडण्यपूर, मंगरुल दस्तगीर, विराला, नांदगांव खंडेश्वर, शिंगणापुर, लोणी, नागझीरी, दर्यापूर टाकली, येवदा, रहीमापूर फाटा, अंजनगांव कारला फाटा.
विधानसभा निहाय उडन दस्ते
बडनेरा- 9
अमरावती- 9
तिवसा- 10
दर्यापूर- 10
मेलघाट- 10
अचलपूर- 9
मोर्शी- 6