अमरावतीखेल

सीआईएसएफ रांची ने जीता विधायक पोटे चषक

साई नगर में आयोजित हुई थी राष्ट्रस्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा

अमरावती /दि.25– स्थानीय साई नगर परिसर के मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय विधायक प्रवीण पोटे पाटिल चषक राष्ट्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा के अंतिम दिन कल रविवार 24 जनवरी की शाम 7 बजे सीआईएसएफ रांची व बीपीसीएल केरला के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. बेहद रोमांचक रही इस मैच में सीआईएसएफ रांची ने बीपीसीएल केरला को पराजीत करते हुए इस स्पर्धा में विजेता रहने का बहुमान हासिल किया. इस फाइनल मुकाबले के पश्चात आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में विजेता व उपविजेता टीमों के साथ ही स्पर्धा के दौरान बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के हाथों समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया एवं उन्हें आकर्षक पुरस्कार वितरीत किये गये. इस अवसर पर वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे तथा उद्योजक व समाजसेवी नितिन कदम सहित कई गणमान्यों की सम्मानपूर्ण उपस्थिति रही. जिनके हाथों विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडियों सहित इस स्पर्धा मेें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का सम्मान किया गया.

बता दें कि, गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोहित देशमुख मित्र मंडल द्वारा साई क्रीडा मंडल, साईबाबा गृह निर्माण सोसायटी, साई बाबा गणेशोत्सव मंडल व अमरावती जिला वॉलीबॉल एसो. के सहयोग से विधायक प्रवीण पोटे पाटिल चषक राष्ट्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आयी नामांकित वॉलीबॉल टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया. जिनमें भारतीय अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल संघ के साथ ही भारतीय नौसेना, साई कुरुक्षेत्र (उत्तरप्रदेश), सीआरपीएफ (दिल्ली), आयकर विभाग (गुजरात), सीआईएसएफ (रांची), रेड आर्मी (आंध्रप्रदेश), डेंजर बॉईज (तमिलनाडू), मध्यरेल्वे (महाराष्ट्र), बीपीसीएल (केरल) तथा पंजाब, कर्नाटक व हरियाणा राज्य के वॉलीबॉल संघ हिस्सा ले रहे है. जिनके बीच विभिन्न राउंड के मुकाबले होने के बाद सीआईएसएफ रांची व बीपीसीएल केरला ने फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई और सीआईएसएफ रांची ने फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की. जिसके खिलाडियों को विधायक प्रवीण पोटे पाटिल चषक के साथ ही 1 लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही द्वितीय स्थान पर रहने वाले उपविजेता संघ बीपीसीएल केरल को 51 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले संघ को 31 हजार रुपए के नगद पुरस्कार प्रदान किए गये.

उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन काफी भव्य-दिव्य पैमाने पर आयोजित किया गया था तथा क्षेत्र के क्रीडा प्रेमी इन रोमांचक मुकाबलों का आनंद ले सके. इस हेतु साई नगर के मैदान पर शानदार दर्शकदीर्घा भी साकार की गई थी. जहां पर 22 से 25 दिसंबर के दौरान चली इस स्पर्धा के उद्घाटन समारोह तथा उद्घाटन पश्चात होने वाले मुकाबलों एवं फाइनल मुकाबले सहित पुरस्कार वितरण समारोह को देखने हेतु अमरावती शहर व जिला सहित विदर्भ एवं महाराष्ट्र के क्रीडाप्रेमियों की उपस्थिति रही.

इस आयोजन की सफलता हेतु मुख्य आयोजक रोहित देशमुख सहित डॉ. निक्कू खालसा, शंकर मुले, अभिजीत गावंडे, सुनिल केलकर, राहुल कालसरपे, नितिन मानेवार, चेतन शिरभाते, उदय चौधरी, जितू बंड, सोमेश झांबरे, सुनिल चिखलकर पंकज वानखडे, संजय चोपडे, रोशन रोईटे, योगेश रोईटे, पांडे काका, लहाने काका, गजानन देशमुख, निरज चव्हाण, हेमंत मानके, अभिजीत वंजारी, संजय तल्हार, अमोल भगत, रोशन मेश्राम, वैभव ठाकरे, किरण गावंडे व अमोल इंगले आदि द्वारा महत प्रयास किये गये.

* साढे 9 लाख लोगों ने यूट्यूब पर लाइव देखा फाइनल मुकाबला
विधायक प्रवीण पोटे चषक राष्ट्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा का सीधा प्रसारण करने हेतु आयोजकों द्वारा यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया गया था. जिसके जरिए बीती रात 9 लाख 53 हजार से अधिक लोगों ने इस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले को यूट्यूब के जरिए लाईव देखा. साथ ही पूरे देश भर में इस आयोजन की अच्छी खासी प्रशंसा व सराहना भी हुई.

Related Articles

Back to top button