
अमरावती/दि.25 – 25 सिंतबर को नेहरु युवा केंद्र अमरावती व्दारा विभागीय क्रीडा संकुल यहां फिट इंडिया फ्रिडम रन का आयोजन किया गया था. जिसमें द विनर अकदामी की छात्राओं ने सहभाग लिया था. इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र संगठन की जिला समन्वयक स्नेहल बसुतकर, अशोक महल्ले तथा शिवाजी शिक्षण संस्था के क्रीडा शिक्षक संदीप इंगोले तथा एथलेटिक्स एसो. के सचिव प्रा. अतुल पाटिल, क्रीडा अधिकारी संतोष विध्ने व नेट बॉल एसो. सचिव नितिन जाधव व विनर अकादमी के संस्थापक कृष्णराव पोपलघाटे तथा संचालक धीरज काकडे उपस्थित थे.
फिट इंडिया फ्रिडम रन में सहभागी छात्राओं को 23 अक्तूबर को विभागीय क्रीडा संकुल अमरावती यहां प्रा. अतुल पाटिल, नितिन जाधव, धीरज काकडे, अजिंक्य वाकोडे, उमेश कोहले, सचिन चंदेले, रोशन साखरकर, सूरज बिटकर के हस्ते प्रशस्तीपत्र प्रदान किए गए. इस अवसर पर एथलेटिक्स एसो. के प्रा. अतुल पाटिल ने मार्गदर्शन किया.