अमरावती

चांदूरबाजार के नागरिक बिजली कंपनी के दुर्लक्ष से परेशान

नियमित बिजली आपूर्ति व नये ट्रांसफार्मर के लिए मांग

* अन्यथा बिजली वितरण कंपनी के सामने करेंगे आंदोलन
चांदूर बाजार/दि.24- चांदूर बाजार विद्युत मंडल अंतर्गत आने वाले शिवाजी नगर (प्रल्हादपुर) में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने व बिजली का भार कम करने के लिए शिवाजी नगर में नागरिकों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए तत्काल नई डी.पी. लगाई जाए. ऐसी मांग का निवेदन शिवाजीनगर परिसर के नागरिकों ने महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण मंडल के शाखा अभियंता को दिया.
शिरजगांव बंड ग्रामपंचायत अंतर्गत शिवाजी नगर परिसर में दिन व रात के समय नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होती. इससे शिवाजीनगर परिसर के नागरिक परेशान हो गए हैं. शिवाजी महाराज पुतले के पास की डी.पी. से शिवाजी नगर को विद्युत आपूर्ति होती है. यहां के सभी नागरिक 100 प्रतिशत बिजली बिल भरते हैं बावजूद नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होती. इसलिए नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग की गई है. इस निवेदन की दखल न लिए जाने पर जून महीने से बिजली बील नहीं भरने के साथ ही शिवाजी चौक में चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा. अब बिजली गुल होने पर बिजली वितरण कार्यालय को ताला लगाया जाएगा व इसके लिए शाखा अभियंता जिम्मेदार रहेंगे. निवेदन सौंपते समय विनोद दत्तात्रय अढाऊ, डॉ. नीलेश रमेशराव चौधरी सहित शिवाजी नगर, नारायण नगर के 89 नागरिकों के हस्ताक्षर वाला निवेदन सौंपा गया.
इस निवेदन पर कॉलोनी परिसर के विनोद अढाऊ, देवानंद ठाकरे, गोपाल ढोके, कैलास झापर्डे, मधुकर ठाकरे, माणिक मलवार, दीपक देशभ्रतार, नंदू पुनकर, उषा तरसे, प्रदीप कुकडे, रमेश चिंचखेेडे, रमेश कडू, दुर्योधन तिडके, सुखदेव बागडे, मोहन इंगले, प्रशांत देवतले, मनोज सुलताने, राजेश सातपुते, कैलास तायवाडे, भास्कर घुरडे, पुंडलिक आखरे, अनिल इंगले, राजेंद्र काले, संजय भागवत, अनिल वैद्य, किशोर देवतले, राजेंद्र आवारे, जगदीश तायवाडे, दीपक सावरकर, सुनील नागपुरे, अरुण फेंडर, श्रीकृष्ण ढोके, श्रीधर वानखडे, दशरथ नाईक, पुरुषोत्तम माकोडे, दिलीप नाईक, आशीष मेश्राम, सौरभ वानखडे आदि कॉलोनी परिसर के नागरिकों ने निवेदन देकर तत्काल नई डी.पी. बिठाने की मांग की. अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button