अमरावती

नागरिकों के लिए तैयार किया गया सिटीजन पोर्टल

पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने लाभ लेने का किया आह्वान

अमरावती/ दि.31– महाराष्ट्र पुलिस व पुलिस आयुक्तालय की ओर से आम नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुविधा सिटीजन पोर्टल वेबसाइड शुरु की गई है. इस सिटीजन पोर्टल का लाभ लेने का आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किया है.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने बताया कि, शहर के किसी भी नागरिक का मोबाइल या फिर वस्तुएं गायब होने अथवा गुम होने पर नागरिकों को थाने में जाने की जरुरत नहीं रहेगी. सिटीजन पोर्टल पर जाकर घर बैठे ही कम्प्युटर, लैपटॉप अथवा मोबाइल पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसलिए इस सुविधा का लाभ लेने का आह्वान किया गया है.

मोबाइल गुम होने पर शिकायत दर्ज कराने की पध्दत
शिकायतकर्ता का मोबाइल गुम होने पर वेबसाइड पर जाकर लास्ट मोबाइल इंटीमेशन या टैब में युआईडी न बनाते हुए जिस जगह/ परिसर में मोबाइल गुम हुआ है, वहां पर गुम हुए मोबाइल से संबंधित जिला व पुलिस थाना चुनकर स्वयं चलित पध्दति से जानकारी दी जा सकती है. और शिकायतकर्ता को पुलिस थाने में इसकी रसीद भी आसानी से मिल सकती है.

वस्तुएं गुम होने पर शिकायत दर्ज करने की पध्दति
ऑनलाइन सर्विसेस इस टैब पर पहले युआईडी बनाना अनिवार्य है. इसके बाद गुम/गायब हुई संपत्ति, मूल्यवान वस्तुएं, वाहन, दस्तावेज, कागजात जेैसे लाइसेंस, टीसी आदि को लेकर शिकायतकर्ता ही मोबाइल पर शिकायत दर्ज करा सकते है. दी गई शिकायत की दखल पुलिस थाने में ली जाएगी. इसी तरह पुलिस विभाग से संबंधित अन्य जानकारी संपर्क संकेत स्थल, आवश्यक आवेदन के नमुने, गुप्त जानकारी देने के अलावा प्रकाशित पहली खबर, गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, गुमशुदा व्यक्ति व फरार आरोपी, अज्ञात शव भी देखा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button