महावितरण की सख्त वसूली से नागरिकों में गुस्सा
शासन भूमिका स्पष्ट करें अन्यथा होंगे गंभीर परिणाम
-
पूर्व स्थायी समिति सभापति मुन्ना राठोड व रवि वानखडे ने कहा
अमरावती/दि.20 – लॉकडाउन काल में महावितरण कंपनी द्बारा उपभोक्ताओें को अनाप-शनाप बिल दे दिया गया था. जिसमें अब महावितरण द्बारा सख्ती से बिलों की वसूली की जा रही है. महावितरण द्बारा उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे है. जिसकी वजह से नागरिकों में आक्रोश व्यक्त है. फौजदारी अपराध व्यक्त करने की भी धमकियां बकायदारों को महावतिरण कंपनी दे रही है. सत्ताधारी व विरोधक की भूमिका भी तेरी भी चूप मेरी भी चूप की है ऐसे में शासन अपनी भूमिका स्पष्ट करे अन्यथा गंभीर परिणाम भूगतने होंगे ऐसा मनपा पूर्व स्थायी समिति सदस्य मुन्ना राठोड व समाजसेवक रवि वानखडे ने कहा.
मुन्ना राठोड ने कहा कि महावितरण की इस मनमानी व दादागिरी के चलते विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है. सत्ताधारी व विरोधक दोनो की चूक है. विरोधी दलो ने विद्युत बिलों को लेकर पहले काफी आक्रमक भूमिका अपनायी थी किंतु अब चुप्पी साध ली है. विद्युत ग्राहकों को उनकी इस चुप्पी का क्या अर्थ समझना चाहिए इस मामले में विरोधी पक्ष भी अपनी भूमिका स्पष्ट करें. विद्युत वितरण कंपनी द्बारा कनेक्शन काटने की कार्रवाई नहीं की गई तो उसके परिणाम गंभीर होंगे. महावितरण सख्ती की वसूली ना करे और नागरकों को राहत प्रदान करें ऐसा आहवन पूर्व स्थायी समिति सदस्य मुन्ना राठोड तथा रवि वानखडे ने किया है.