चुनाव के प्रचार वाहनों की आवाज से नागरीक परेशान
मोर्शी/दि.11– विधानसभा चुनाव प्रचार जोरशोर से जारी है. प्रत्येक उम्मीदवार अपना प्रचार ताकत से करते दिखाई दे रहे है. इसी प्रचार के तहत लाऊड स्पीकर लगाए वाहन मोर्शी शहर की हर गलियों में लगातार घूमते रहने से इस प्रचार के भोंगे की आवाज के कारण नागरीक काफी परेशान हो गए है.
मोर्शी विधानसभा के चुनाव के लिए 159 वाहनों की अनुमति दिए रहने की जानकारी चुनाव विभाग ने दी है. अब चुनाव प्रचार को केवल 8 दिन शेष रहे है. इस कारण प्रत्येक उम्मीदवारों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. प्रचार के लिए वाहन किराए से लिए गए है. बाजारपेठ में यह वाहन पहुंचते ही वहां पर होनेवाली कर्कश आवाज से व्यापारियों के साथ ग्राहकों को भी काफी परेशान होना पडता है. आगामी 20 नवंबर को मतदान होनेवाला है. मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र से 19 उम्मीदवार मैदान में है. इन उम्मीदवारों का प्रचार जोरशोर से जारी है. पॉम्प्लेंट, बैनर, एलईडी वैन के साथ ही वाहन पर भोंगे व स्पीकर लगाकर हर गली में प्रचार किया जा रहा है. एक के पीछे एक जानेवाले इन वाहनों पर लाऊड स्पीकर तथा डीजे के स्पीकर लगाए जाने से काफी आवाज होती है. विशेष यानी मोर्शी शहर के सभी कार्यालय और बैंक मुख्य मार्गो पर ही है. दवाखाने भी सडकों पर है. इन मुख्य मार्गो से ही भारी मात्रा में उम्मीदवारों का प्रचार शुरु है. इन वाहनों से निकलनेवाली आवाज के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. बाजारपेठ के संकरे मार्गो से प्रचार के यह वाहन आवाज करते हुए जाते रहने से व्यापारियों को भी ग्राहकों के साथ बातचीत करने में दुविधा निर्माण हो रही है. भाऊबीज निमित्त बाजारपेठ में भारी भीड है. लेकिन आवाज के कारण दुकानदार और ग्राहकों को लेन-देन करते समय दुविधा निर्माण हो रही है. शाम के समय ग्रामीण क्षेत्र में गए प्रचार के वाहन भी शहर में आते है. यह वाहन शाम से शहर में ही घूमते रहते है. इन वाहनों पर लगे लाऊड स्पीकर की आवाज से भारी मात्रा में ध्वनी प्रदूषण बढ गया है. इस पर उपाययोजना करने की आवश्यकता रहने की प्रतिक्रिया अनेक नागरिकों ने दी.
* वाहन चालकों को दी गई सूचना
जिन वाहनों से प्रचार किया जा रहा है उन वाहन चालकों को बुलाकर उन्हें सूचना दी गई है. इसमें प्रतिबंधित क्षेत्र में लाऊड स्पीकर न बजाने और क्षमता से अधिक आवाज न रखने की हिदायत दी गई है.
– नितिन देशमुख, थानेदार, मोर्शी.