अमरावती
कैनरा बैंक में नागरिकों को हो रही असुविधा

अमरावती/दि.23– शनिवार व रविवार दो दिनों तक बैंक कार्य बंद रहने के बाद आज सोमवार को बैंको के कार्य शुरु हुए. जिसके बाद कल फिर दशहरा पर्व के चलते बैंको की छुट्टी रहने से बैंको में सोमवार को जबरदस्त भीड देखी गयी. शहर के वलगांव रोड स्थित कैनरा बैंक (सिंडीकेट बैंक) में कर्मचारियों की कमी के कारण कई महिनों से यहां पर आने वाले खाताधारकों को परेशानियां उठानी पडती है. आज मंगलवार को भी बैंक में कर्मचारी नहीं होने से नागरिकों में नाराजगी देखी गयी.