अमरावती

वेलकम प्वाइंट पर नागरिकों को हो रही असुविधा

शहर कांग्रेस कमेटी ने जिलाधीश को कराया अवगत

अमरावती/ दि.30-वेलकम प्वाइंट (ट्रवल प्वाइंट) से शहर के नागरिक निजी वाहनों से सफर करते है. यहां पर वाहन प्रतीक्षा में खडे नागरिकों को असुविधा का सामना करना पडता है. वेलकम प्वाइंट पर यात्रियों को हो रही असुविधा के बारे में शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भालचंद्र घोंगडे ने जिलाधीश को अवगत कराते हुए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. यात्रिओं को हो रही असुविधा दूर नहीं की गई तो अमरावती वासियों के लिए कांग्रेस रास्ते पर उतरेंगी, यह चेतावनी सौंपे ज्ञापन में दी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, वेलकम प्वाइंट पर नागरिकों को हो रही असुविधा के बारे में हाल ही में अमरावती शहर कांग्रेस के अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर मिलींद चिमोटे, कांग्रेस नेता विलास इंगोले के मार्गदर्शन में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष भालचंद्र घोंगडे, सचिव अनिल देशमुख व प्रा.अतुल तायडे ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन दिया था. इस ज्ञापन की प्रतिलिपी जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन को जोडी गई है. वेलकम प्वाइंट पर नागरिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था, महिलाओं के लिए प्रसाधन गृह, यात्रियों व उनके साथ आने वाले रिश्तेदारों को बैठने की सुविधा, पुलिस चौकी आदि सुविधाएं जल्द उपलब्ध नहीं करवाई तो कांग्रेस द्वारा अमरावतीवासियों के लिए रास्ते पर उतरने की तैयारी दर्शाई गई है.

Related Articles

Back to top button