धनश्री कालोनी में अवैध मोबाइल टॉवर बैठाने को लेकर नागरिक आक्रामक
मनपा प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर जिलाधीश सौरभ कटियार को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.12 – शहर के मनपा झोन क्रमांक-1 अंतर्गत आने वाले धनश्री कालोनी के सिद्धार्थ दांडगे के मकान पर खडे हो रहे मोबाइल टॉवर के विरोध में क्षेत्र के नागरिकों ने आज जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपकर इस अवैध मोबाइल टॉवर का निर्माण रोकने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, धनश्री कालोनी के सिद्धार्थ दांडगे के घर पर वर्तमान में मोबाइल टॉवर बैठाने का काम जारी है. इस टॉवर के निर्माण के लिए परिसर के किसी भी नागरिकों से अनुमति नहीं ली गई है. टॉवर के कारण परिसर के नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में आ सकता है. मोबाइल टॉवर के रेडिएशन के कारण छोटे बच्चे और वृद्ध नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरित परिणाम हो सकता है. बारिश के दिनों में आंधी-तूफान आने पर यह टॉवर किसी के भी मकान पर गिर सकता है. जिससे जीवित व वित्त हानि होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. मनपा के नगर रचना विभाग और झोन कार्यालय को इस बाबत सुचित कर ज्ञापन सौंपकर काम रुकवाने का अनुरोध करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस कारण 11 मई को इस मोबाइल टॉवर के निर्माण को लेकर क्षेत्र में निर्माण हुई तनाव की स्थिति को देख नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज की गई. धनश्री कालोनी, वनवृंदावन कालोनी, विश्वशांति कालोनी, गुणवंतवाडी परिसर के नागरिकों ने जिलाधिकारी से यह काम रोकने का अनुरोध किया है. ज्ञापन सौंपने वालों में रामचंद्र उबाले, सुरेश सोनवने, दिगंबर वैद्य, दिलीप ठाकरे, एम. वी. देवरे, प्रकाश मोहोड, सीमा कुसले, सुनील रामटेके, गुंफाबाई वाघमारे, शंकर हाणकर, श्रीमती आसरकर, राजूभाउ डोंगरे, मधुकर चारथड, सुभाष म्हात्रे, विक्की ढोले, दामोदर वानखडे, राजू अघम, अशोक कांडलकर, रामेश्वर चौखंडे, राहुल पाटिल, रमेश विघ्ने, विकास वाघमारे, ज्ञानेश्वर तायडे, गौतम खंडारे, ए. पी. वारसे, राजकन्या सुखदेवे, संजय डबरासे सहित परिसर के अनेक नागरिकों का समावेश था.