अमरावती

भूमि अभिलेख फेरफार अदालत को नागरिकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद

53 प्रकरणों का हुआ निपटारा

अमरावती/दि.30- स्थानीय भूमि अभिलेख उपअधीक्षक कार्यालय की ओर से बड़नेरा परिक्षेत्र के वरुडा, जेवड व वडद के नागरिकों के प्रलंबित फेरफार के मामले व शिकायतों का निपटारा कर उन शिकायतों को हल करने हेतु अदालत का आयोजन किया गया.इस परिसर के नागरिकों की इस कार्यालय स्तर पर प्रलंबित सैकड़ों प्रकरणों में से 150 से 125 आवेदनकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई. इनमें से 53 प्रकरणों का निपटारा कार्यालय स्तर पर किया गया. कुछ मामले कागज पत्रों में गलती के कारण पूर्ण नहीं हो सके.
इस समय भूमि अभिलेख उपअधीक्षक अनिल फुलझेले के मार्गदर्शन में कार्यालय के कर्मचारी विशाल गुडधे, आकाश नागदिवे, निलेश कारंजकर, चंदू गोले, सुनील कलमकर, नितीन ठाकरे, शीतल सराड ने कार्यालय परिसर में फेरफार अदालत में आये आवेदनकर्ताओं के प्रलंबित मामलों का निपटारा किया.

Related Articles

Back to top button