विभिन्न समस्याओं पर नागरिकों ने बताई अपनी शिकायतें
क्षेत्र के अभ्यासु गणमान्यों ने बताया हल का रास्ता
* सामाजिक कार्यकर्ता शेख युसूफ व्दारा अब्दुल्ला पैलेस में कार्यक्रम का सोमवार को हुआ आयोजन
अमरावती/दि.23– अमरावती शहर के आम नागरिकों की समस्याओं पर खास चर्चा का आयोजक मानव अधिकार सहायता संघ ज़िला अध्यक्ष शेख युसुफ की ओर से तारीख 22 जुलाई सोमवार की शाम 7 बजे से वलगांव रोड स्थित अब्दुल्लाह पैलेस पैराडाईज कॉलोनी में आयोजित किया गया था. जिसमें नागरिकों की विभिन्न समस्याओं पर क्षेत्र के कई गणमान्यों ने अपनी राय रख कर उसके हल का रास्ता बताया. कार्यक्रम के तहत कई रुग्णसेवकों का सत्कार भी संगठन की ओर से किया गया.
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मानव अधिकार सहायता संघ ज़िला अध्यक्ष शेख युसुफ, जिला वकील संघ के पूर्व अध्यक्ष एड. शोएब खान, छत्रपती शिवाजी महाराज ब्रिगेड अध्यक्ष याह्या खान पठान, सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद सिद्दीकी, सामाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष सलीम खान, रुग्णसेवक मो. जाकीर, इमरान अशरफी, डॉ. असलम भारती, मंगेश ठाकरे, नदीम अहमद,डॉ. फिरोज खान, अ. मतीन, सनसाइन मल्टीपर्पज सोसायटी की अध्यक्षा रादिल मुसानी, इमरान खान राहत, जहीर शेख, जैनुद्दीन खान, नौशाद सेठ, मुख्तार सौदागर सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत हाफिज मुजम्मील व्दारा तिलावते कुरआन से की गई.
कार्यक्रम के माध्यम से शहर व क्षेत्र के नागरिक शहर में साफ सफाई व्यवस्था सही तरीके से हो. पश्चिम क्षेत्र मे शिक्षा विभाग ध्यान दे. इर्विन डफरिन के अलावा पश्चिम क्षेत्र मे सरकारी हॉस्पिटल और ब्लड बैंक शुरु किया जाए. कंपोज डिपो शहर से बाहर हो. नरखेड़ रेलवे लालखड़ी को स्टॉप दे. पश्चिम क्षेत्र मे जो उड़ान पुल का काम चालू है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए. रोड नालिया पक्की हो. नागपुरी गेट में ट्रैफिक सिग्नल हो. स्कूल कॉलेज के सामने स्पीड ब्रेकर लगाई जाए. पश्चिम क्षेत्र मे बार-बार बिजली गुल हो जाती है, बिजली विभाग इस पर ध्यान दे. नया घर टैक्स मे वृध्दि की गई उसको रद्द किया जाए. मतदाता अपने मतदान का सही इस्तेमाल करे जिनके वोटर कार्ड नही बने है जिनके नाम मे करेक्शन करना है वह अपने कार्ड बनवाने की मांग के साथ ही हमारा जन प्रतिनिधि कैसा हो? जैसे अनेक विषयों पर चर्चा हुई.