घायलों को अस्पताल पहुंचाने 108 एम्बुलेंस न पहुंचने से नागरिकों में रोष
चिखलदरा थाना क्षेत्र के मोथा गांव के पास हुई थी दुर्घटना
चिखलदरा/दि.9- चिखलदरा थाना क्षेत्र के मोथा गांव के पास मंगलवार को सडक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए आपात सेवा के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग व्दारा उपलब्ध की गई 108 एम्बुलेंस सूचना देने के बावजूद काफी समय तक न पहुंचने से नागरिकों में तीव्र रोष देखा गया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात 8 बजे के दौरान एक दोपहिया तेज रफ्तार से मोथा ग्राम के पास से चिखलदरा की तरफ जा रही थी, लेकिन वाहन चालक का संतुलन बिगडने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में चालक राहुल वानखडे (27) और कपील गुडधे (17) दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को नागरिकों ने चिखलदरा के ग्रामीण अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन घायलों की हालात नाजुक रहने से डॉक्टरों ने उन्हें अमरावती जिला अस्पताल रेफर करने की सलाह दी. इस कारण नागरिकों ने 108 एम्बुलेंस से संपर्क किया. लेकिन स्वास्थ्य विभाग व्दारा यह एम्बुलेंस खराब रहने की जानकारी दी गई. समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध न होने से नागरिक संतप्त हो गए. पश्चात दूसरी एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अमरावती ले जाया गया. लेकिन ग्रामवासियों का कहना था कि, मेलघाट के चिलखदरा तहसील में मरिजों की आपात सेवा के लिए एकमात्र स्वास्थ्य विभाग की यह 108 एम्बुलेंस हैं. जो काफी दिनों से खराब पडी है लेकिन उसे दुुरुस्त नहीं किया जा रहा हैं. इस कारण आपात समय में मरीज को दूसरे अस्पताल रेफर करने में दुविधा होती हैं. चिखलदरा पुलिस ने दुर्घटना में मामला दर्ज कर जांच शुुरु की हैं.