अमरावती

ग्रामीण इलाकों में कोविड टीकाकरण को मिल रहा नागरिकों का बेहतर प्रतिसाद

पलसखेड केंद्र पर 1700 लोगों का टीकाकरण

चांदूर रेल्वे/प्रतिनिधि दि.१३ – संपूर्ण राज्य मे कोरोना टीकाकरा की प्रक्रिया तेजी से निपटाई जा रही है. शहरी इलकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड टीकाकरण को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है. चांदूर रेल्वे तहसील के पलसखेड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नागरिकों का नियोजनबद्ध तरीके से टीकाकरण चल रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलसखेड अंतर्गत 23 गांवों का समावेश है. इन ग्रामीण इलाकों के लोगों का टीकाकरण यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
अब तक यहां के टीकाकरण केंद्र पर 1700 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. टीका पाने से पूर्व लोगों को इस बारे में सूचित किया जाता है. इसके बाद टोकन दिया जाता है इसके बाद ही नागरिकों का केंद्र पर रजीस्ट्रेशन कराकर नियोजबद्ध तरीके से टीकाकरण करवाया जा रहा है. टीकाकरण के नियोजन के लिए गांव के सरपंच, उपसरपंच, पुलिस पाटिल, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से गांव के वॉटअप ग्रुप पर टीकाकरण की नियमित जानकारी पहुंचायी जा रही है. वैद्यकीय अधिकारी डॉ. आर.एम कोवे के मार्गदर्शन में डॉ. कुणाल कसोटे, डॉ. निखिल कवले, डॉ. बुरखंडे, डॉ. उके, स्वास्थ्य परिचारिका व आशा सेविकाएं टीकाकरण में अपनी सेवाएं दे रही है. वहीं उन्हें पटवारी अरविंद सराड, ग्रामविकास अधिकारी प्रवीण वासनीक, पुुलिस पाटिल राजू जगनाडे, सरपंच आरती पारधी, उपसरपंच अमोल अडसड, ग्राप सदस्य लता महल्ले, मोनिका देशमुख, वर्षा देशमुख का सहयोग मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button