राम जन्मोत्सव पर भक्ति के रस में डूबे नागरिक
शहर के मंदिरों में प्रभु श्रीराम का अलौकिक श्रृंगार

* धूमधाम से मनाई गई राम नवमी
* रामधून, रामचरितमानस पाठ, सुंदरकांड सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम
शहर सहित जिले में प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव बडे ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. भगवान श्रीराम के भक्ति रस में नागरिक डूबे दिखाई दिए. शहर के विभिन्न मंदिरों में दोपहर 12.24 बजे के शुभ मुहूर्त में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया. प्रभु श्री राम के अलौकिक श्रृंगार ने सभी को मोहित किया. सतीधाम मंदिर, नरसिंह संकटमोचन हनुमान मंदिर, प्राचीन राम मंदिर, अंबापेठ आदि सहित अन्य मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. कई मंदिरों में रजत झूले पर भगवान को झुलाया गया. मंदिरों में रामचरितमानस, सुंदरकांड सहित अनेक कार्यक्रमों का भक्तों ने लाभ उठाया. शहर में निकली शोभायात्रा में शामिल झांकिया सभी के आकर्षण का केंद्र रही.
भक्तिधाम में जय श्रीराम का उद्घोष
अमरावती-राम नवमी के अव अवसर पर बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का विशेष माहौल देखने को मिला. सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आना हो गया था और जैसे-जैसे प्रारंभ हो दिन चढ़ा, दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गई. मंदिर प्रांगण को फूलों, बंदनवारों और रंगीन रोशनी से सजाया गया था. जिससे पूरा वातावरण अलौकिक और आध्यात्मिक अनुभूति दे रहा था. सुबह से लेकर दोपहर तक मंदिर में श्रीराम के भजन, रामचरितमानस पाठ और कीर्तन का आयोजन हुआ. दोपहर 12:24 बजे, शुभ मुहूर्त में श्रीराम का जन्मोत्सव विधिपूर्वक मनाया गया. इस विशेष क्षण में मंदिर के पुजारियों द्वारा महाआरती की गई. जिसमें उपस्थित भक्तों ने दीप जलाकर और जय श्रीराम के उद्घोष से मंदिर परिसर को भक्तिरस से भर दिया. इस आयोजन में श्रद्धालुओं के साथ-साथ नागरिकों की भी विशेष उपस्थिति रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनल पोपट, रश्मि रायचूरिया, प्रीति अड़िया, हिना हडोया, वैशाली पांडे, दिलीप पोपट, हसमुख करिया, अमृत पटेल, डॉ. लोहाणा, चंद्रकांत पोपट, सरला तन्ना, राजू आडतिया, लालचंद गुप्ता, अनिल पांडे, नितिन गणात्रा, मनीष तेली, गुंजन तेली और रौनक मेहता का विशेष योगदान रहा.