जल समस्या को लेकर मिलचाल क्षेत्र के नागरिक सडकों पर उतरे
जीवन प्राधिकरण के खिलाफ नाराजगी,
* पानी के पाइप फोडने की कोशिश की
अमरावती/दि.11-पिछले कुछ वर्षो से अनियमित ओर अपर्याप्त जल आपूर्ति से पीडित बडनेरा शहर के मिलचाल निवासियों का गुस्सा सोमवार को फूट पडा. क्षेत्र के सैकडों पुरूष ओर महिलाएं सडकों पर उतर आए और महिलाएं महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के खराब प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र में पानी के पाइप तोडने की कोशिश की. कुछ जन प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की पहल पर यह आंदोलन वापस ले लिया गया, लेकिन नागरिकों ने मिलचाल क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की है. इसके साथ ही नागरिकों ने जीवन प्राधिकरण को इसके लिए एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
उल्लेखनीय है कि पानी की कमी से मिलचाल के लोगों को परेशानी हो रही है. पिछले कुछ वर्षो से बडनेरा नई बस्ती क्षेत्र में स्थित मिलचाल बस्ती में कुत्रिम जल समस्या उत्पन्न हो गई है. कुछ इलाकों मेें भरपूर जलापूर्ति है तो कहीं- कहीं पर लोगों को पानी के लिए तरसना पड रहा है. नई पाइप लाइन नहीं डाले जाने से पानी का संकट कायम है. इसके चलते लोगों के सामने दूषित पानी पीने की नौबत आ जाती है और लोगों का स्वास्थ्य भी खतरे में आ जाता है. मिलचाल निवासियों ने इस संंबंध ेंमें कई बार संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से इस बात की शिकायत भी की है, लेकिन इससे जल किल्लत की समस्या पर कोई फर्क नहीं पडा है. जीवन प्राधिकरण की स्थानीय प्रशासन का ढीला कारोबार व संबंधित जनप्रतिनिधि की उदासीनता के चलते ही यह समस्या मुंह उठाए खडी है.
जल किल्लत से परेशान मिलचाल वासियों ने सोमवार को रास्ते पर उतरकर जीवन प्राधिकरण के खिलाफ तीव्र विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलचाल पहुंच कर नागरिकों को समझाया और पाइप लाइन फोडने से रोका. इस दौरान जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों से फोन पर संपर्क साधकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया.् इसके साथ ही नागरिकों ने जीवन प्राधिकरण को 1 दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर इस दौरान जलापूर्ति सुचारू नहीं हुई तो तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी भी दी गई है. इस दौरान मनपा के स्थायी समिति के पूर्व सभापति प्रकाश बनसोड, प्रहार के उमेश मेश्राम उपस्थित थे.