चंद्रपुर के नागरिकों ने मजीप्रा कार्यालय के गेट को ठोका ताला
पूर्व राष्ट्रपति के गांव में जलसंकट

* ग्रामवासी हुए आक्रामक
दर्यापुर/दि.24-पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल का गांव रहने वाले चंद्रपुर में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा ग्रामवासियों को जलापूर्ति की जाती है. लेकिन विगत कुछ दिनों से जलापूर्ति सुचारू नहीं होने से गांव के संतप्त नागरिक व महिलाओं ने चंद्रपुर के महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के जलापूर्ति करनेवाली टंकी परिसर में पहुंचकर आक्रोश जताया. इस समय संतप्त नागरिकों ने मजीप्रा कार्यालय के गेट का ताला लगाकर अपना रोष व्यक्त किया.
मजीप्रा की जलापूर्ति टंकी से करीब 25 गांवों को जलापूर्ति की जाती है. जिसके लिए यहां पर तीन कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. इन तीन कर्मचारियों में से एक कर्मचारी कर्तव्य पर रहने पर चंद्रपुर गांव के जलापूर्ति के समय में कटौति कर अन्य गांव में जलापूर्ति करता है. तथा खल्लार स्टॉप पर नल कनेक्शन धारकों को जलापूर्ति करने वाले वॉल्व का पाना भी उसी के पास रहता है. संबंधित कर्मचारी अपनी मनमर्जी के मुताबिक किसी भी समय जलापूर्ति करते है. जिसमें कारण पानी व्यर्थ बर्बाद होता है, यह आरोप ग्रामवासियों ने लगाया. जिसके कारण चंद्रपुर के पानी की टंकी का जलस्तर घटता है, जिससे ग्रामवासियों को जलसंकट का सामना करना पडता है. इसलिए गुस्साए नागरिकों ने जलापूर्ति करने वाले प्राधिकरण के मेन गेट को ताला लगाकर रोष व्यक्त किया. इस समय सरपंच चंचल गजभिये, पुलिस पाटिल महेंद्र मेश्राम, ग्राम पंचायत सदस्य विशाल घरडे तथा नागरिक व महिलाओं ने चंद्रपुर के अन्य गांवों को जलापूर्ति करने वाले वॉल्व का पाना ग्राम पंचायत में जमा किया है. जब तक संबंधित कर्मचारियों को आडे हाथ नहीं लिया जाता और ग्रामवासियों को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं की जाती तब तक कार्यालय को ताला रहने व पाना नहीं देने की भूमिका ग्रामवासियों ने ली है.
विगत कुछ दिनों से टंकी में जलसंग्रह नहीं होने से ग्रामवासियों को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पाई.
-हेमंत काले, चौकीदार,
मजीप्रा, चंद्रपुर
गांव में जलापूर्ति निर्धारित समय पर नहीं होने से ग्रामवासी त्रस्त है. वर्तमान में जो जलापूर्ति हो रही है उससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा. कम जलापूर्ति होने से गांव के नागरिक, महिलाएं मजीप्रा के जलापूर्ति स्थान पर पहुंचे. जांच करने पर मुख्य टंकी में जलसंग्रह कम होने की बात उन्हें पता चली. जलसंग्रह कम होने से नागरिकों को असुविधा हो रही है, ऐसा मजीप्रा कार्यालय द्वारा बताया गया. लेकिन तहसील के घडा गांव में जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरु है, यह जानकारी ग्रामवासियों को मिली. ग्रामवासियों के साथ दूजाभाव होने की बात पता चलते है, नागरिकों ने तुरंत टंकी परिसर के मुख्य गेट को मेरी उपस्थिति में ताला ठोका.
-डॉ. चंचल गजभिये, सरपंच,
ग्रापं चंद्रपुर