अमरावतीमहाराष्ट्र

पानी की समस्या जूझ रहे नेहरू नगर प्रभाग के नागरिक

बोरवेल बंद, लोगों में आक्रोश

* समाजसेवी सूरज मालवीय ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
धारणी/दि.27-धारणी शहर के प्रभाग 9 में विगत कुछ दिनों से नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है. नेहरू नगर सहित प्रभाग 8, 14, 15, 16 और 17 के नागरिकों को पानी की समस्या से जूझना पड रहा है. नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रभाग 9 निवासी समाजसेवी सूरज मालवीय के नेतृत्व में प्रभाग वासियों ने 25 मार्च को मुख्य अधिकारी से भेंट कर उन्हें समस्या से अवगत कराया. तथा ज्ञापन सौंपकर प्रभाग 9 में नया बोरवेल कराने की मांग की. नागरिकों की समस्या को सुनने के पश्चात मुख्य अधिकारी ने सकारात्मकता दिखाते हुए समस्या हल करने का आश्वासन दिया. ज्ञापन पर ध्यान केंद्रीत करते हुए उन्होंने तुरंत प्रभाग 9 का दौरा किया. और स्पॉट निरीक्षण करते हुए जायजा लिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को प्रभाग 9 में नया बोरवेल लगाने के निर्देश दिए. जिस पर क्रियान्वयन किया जा रहा है.
बतादें कि, प्रभाग 9 में जलापूर्ति बोरवेल खराब होने से बंद पडी है. जिससे विगत कुछ दिनों से जलापूर्ति बंद थी. प्रभाग 9 में लगाए गए बोरवेल से प्रभाग 8, 14, 15, 16 और 17 में जलापूर्ति की जाती है. किंतु 6 प्रभागों में जलापूर्ति पूरी तरह से बंद होने से ऐन ग्रीष्मकाल में यहां के नागरिकों को पानी की समस्या से जूझना पड रहा है. गर्मी के दिनों में पानी की ज्यादा जरूरत होती है. लेकिन बोरवेल खराब होने से जलापूर्ति नहीं हो रही है. यहां पर केवल दो मोटर पर जलापूर्ति शुरु होने से कुछ स्थानों पर जलापूर्ति हो रही है, और कुछ क्षेत्र के नागरिकों को पानी नहीं मिल रहा. जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. इस समस्या को लेकर सूरज मालवीय ने मुख्य अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया तथा समस्या का निराकरण करने की मांग की. ज्ञापन को ध्यान में लेकर तथा नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्य अधिकारी ने तुरंत स्पॉट निरीक्षण किया. और इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन प्रभाग वासियों को दिया.

Back to top button