अमरावती

राधे नगर वार्ड-१ के नागरिक विविध समस्या से त्रस्त

मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कराया अवगत

मोर्शी / दि.२३- राधे नगर वार्ड नंबर १ में रोड़, पानी, तथा अन्य विविध समस्याओं से यहां के नागरिकों को त्रस्त होना पड़ रहा है. वार्ड वासियों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रीत कर समस्या का समाधान करने की मांग मुख्याधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है. राधे नगर परिसर की सभी सड़कें खस्ताहाल हुई है. जानलेवा गड्ढों के कारण पैदल चलना भी कठिन हो गया है. कई बार हादसे भी हुए है. खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करना जरूरी है. इसी तरह परिसर में नाली नहीं रहने से गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है. जिसके कारण बदबू फैली है. और परिसर में गंदगी का साम्राज्य निर्माण हो गया है. बदबू के कारण बीमारियों का संक्रमण बढ़ने की संभावना का नकारा नहीं जा सकता. इसलिए यहां पर नाली का निर्माण कार्य करने की मांग जोर पकड़ रही है. तथा इस परिसर से नगर परिषद द्वारा अब तक पेयजल की पाइप लाइन बिछायी नहीं गई. जिसके कारण दूषित पानी पिने नागरिक मजबूर है. समय पर टैक्स भरने के बाद भी नागरिकों को सुविधाएं मुहैया नही कराई जाती. परिसर में अब तक एकभी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई. इसके पूर्व राधे गनर के कुछ नागरिक खोलवाट पूरा परिसर के सार्वजनिक नल से पानी भरते थे. किंतु किसी कारणवश कोई पूर्व सूचना न देकर सार्वजनिक नल पूरी तरह से बंद कर दिए. जलापूर्ति की नई पाइप लाइन डालने तक सार्वजनिक नल शुरु करें ताकि राधे नगर परिसर के नागरिकों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उक्त मांगे और सुविधा १५ दिन के भीतर पूरी करें, अन्यथा परिसर के सभी नागरिक नगर परिषद मोर्शी के सामने अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे, यह चेतावनी ज्ञापन में दी है. मुख्याधिकारी को ज्ञापन देते समय अतुल शेलके, सचिन राऊत, सोनू दाबोले, प्रमोद विघे, प्रवीण चिखले,बाबाराव जाधव,रोषण वाले, रूपेश भोंगाडे, रोहीत धानोरकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button