संजय गांधी नगर के नागरिकों को जल्द ही मिलेगा पीआर कार्ड
विधायक रवि राणा ने ली वन विभाग में बैठक
* मुख्य वन संरक्षक ज्योति बैनर्जी के साथ की चर्चा
अमरावती/ दि.14-पुराने बायपास से सटे संजय गांधी नगर के नागरिकों को उनकी जगह के पीआर कार्ड दिलवाने हेतु सोमवार को वन विभाग कार्यालय में विधायक रवि राणा ने बैठक की और मुख्य वन संरक्षक ज्योति बैनर्जी के साथ चर्चा की. बैठक में अमरावती के डीसीएफ धैर्यशील पाटिल, उपवन संरक्षक किरण पाटिल, सहायक वन संरक्षक ज्ञानेश्वर देसाई व मनपा शहर अभियंता रवीन्द्र पवार उपस्थित थे.
बैठक में पिछले अनेक वर्षो से संजय गांधी नगर के नागरिक वन विभाग की जगह पर रह रहे हैं. यह जगह उनके नाम पर किए जाने और उन्हें पीआर कार्ड दिए जाने का मुद्दा विधायक रवि राणा ने मुख्य वन संरक्षक ज्योति वैनर्जी के सामने रखा और जल्द ही इस संदर्भ में वरिष्ठ स्तर पर निर्णय लेने के निर्देश भी दिए. इस समय विनोद जयस्वाल, अजय गाेंंडाणे नितिन गोरेकर, गणेश तेलगोटे, बाबाराव जवंजाल, पंजाबराव रायबोले, उत्तमराव धंदर, शिवमोहन उपाध्याय, दिलीप चहांदे, दिलीप तायडे, अविनाश दामोदरे, राजहंस रामटेके, थोरात गुरूजी, नितिन तायडे, उके, रंगारी काका, नितिन म्हस्के, महेश मूलचंदानी, बंडू डकरे, अश्विन उके, प्रवीण गडलिंग आदि उपस्थित थे.