अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सडक की मांग को लेकर तपोवन व जिजाऊ नगर के नागरिक आमने-सामने

तपोवन गेट के पास नागरिको का आंदोलन जारी

अमरावती/दि. 27- तपोवन संस्था द्वारा मार्ग बंद किए जाने से तपोवन और जिजाऊ नगर के नागरिक सडक की मांग को लेकर आज आमने-सामने आ गए. जिजाऊ नगर के नागरिको ने तपोवन गेट के पास इस मांग को लेकर जोरदार आंदोलन शुरु कर दिया और नारेबाजी भी की.
जानकारी के मुताबिक तपोवन में से राजूरा, जिजाऊ नगर की तरफ जाने का मार्ग है. लेकिन तपोवन संस्थान ने यह मार्ग बंद किया रहने से वहां के नागरिको को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. सडक की मांग को लेकर तपोवनवासी व राजूरा तथा जिजाऊ नगर के नागरिक आज आमने-सामने आ गए और उन्होंने तपोवन गेट के पास आंदोलन शुरु कर जोरदार नारेबाजी की. आवाजाही के लिए मार्ग की सुविधा करने की मांग नागरिको द्वारा जारी रही. आंदोलन के कारण घटनास्थल पर पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था. दोनों मार्गो के बीच में बैरिकेटस् लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया. नागरिक अपनी मांग को लेकर अडे हुए थे.

Back to top button