अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भारी बारीश के बावजूद नागरिकों का रिकॉर्ड ब्रेक भीड से मविआ को मिला बल

बलवंत वानखडे की पदयात्रा में हजारों नागरिकों ने लिया सहभाग

*जूना शहर में बलवंत वानखडे का भव्य स्वागत
*गांधी चौक, जवाहर गेट परिसर में रैली बनी निर्णायक
अमरावती/दि.10 – अमरावती लोकसभा चुनाव क्षेत्र में महाविकास आघाडी उम्मीदवार बलवंत वानखडे की पदयात्रा को मंगलवार को अमरावती वासियों का भारी प्रतिसाद मिला. भारी बारिश के बावजुद नागरिकों की रिकॉर्ड ब्रेक भीड से महाविकास आघाडी की ताकल 100 प्रतिशत बढ गई है. जिसके चलते पुराने शहर के गांधी चौक, जवाहर गेट, अंबागेट परिसर में पदयात्रा का भारी उत्साह में स्वागत किया गया. परिसर की महिलाओं ने बलवंत वानखडे की आरती उतारी व नागरिकों ने फटाखों से आतिशबाजी व फुलों की वर्षा कर महाविकास आघाडी के विजय पदयात्रा को जमकर स्वागत किया.
सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया गया. मंगलवार से प्रचार ने गति पकडी. किसान परिवार के सर्वसामान्य व्यक्तिमत्व रहने वाले बलवंत वानखडे यह महाविकास आघाडी के उम्मीदवार है. उन्हें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भारी प्रतिसाद मिल रहा है. मंगलवार की शाम अमरावती सहर में अचानक हुई बारिश की शुरुआत के बाद भी बलवंत वानखडे की पदयात्रा में हजारों नागरिकों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई.जिसके कारण महाविकास आघाडी की ताकत में इजाफा हुआ है.
पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर, पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख, पूर्व सांंसद अनंतराव गुढे, सुनील खराटे, धाने पाटील, पूर्व महापौर विलास इंगोले, भैय्या पवार, वैभव देशमुख, रवीन्द्र इंगोले, महिला शहर अध्यक्ष जयश्री वानखडे, अंजली ठाकरे, पूर्व स्वास्थ सभापती बालासाहेब हिंगणीकर, शिवसेना महिला नेता प्रिती बंड, मिलिंद चिमोटे, प्रदीप बाजड, पराग गुडधे, रामेश्वर अभ्यंकर, कॉग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, अर्चना इंगोले, प्रशांत वानखेडे, विजय बेनोडकर, राजगुरे, की प्रमुख उपस्थिती में बलवंत वानखडे की प्रचारार्थ मंगलवार 9 अप्रेल की शाम पांच बजे पदयात्रा निकाली गई. इस पदयात्रा में महाविकास आघाडी के सभी दल व संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.
गांधी चौक से प्रारंभ हुई पदयात्रा अंबागेट, बुधवारा परिसर में पहुंची तभी अचानक बारिश आने के बावजुद भी कार्यकर्ता व नागरिकों ने प्रचार शुरु रखा. जिसके कारण बलवंत वानखडे पर नागरिकों का प्रेम व लगाव इस समय नजर आया.

Related Articles

Back to top button