दर्यापुर/दि.10 – जिले में कई स्थानों पर कोरोना वैक्सीन की किल्लत है. येवदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में टीका लगाने के लिए पहुंचे कई नागरिकों को खाली हाथ लौटना पडा. वैक्सीन मिलते ही सभी संबंधितों को लगाने की बात येवदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संजय पाटिल ने कही.
कोरोना की बढ रही तीव्रता के मद्देनजर बचाव को लेकर नागरिकों को टीका लगाने को लेकर उत्साह है. इसके लिए केंद्र पर नागरिक पहुंचे थे. लेकिन यहां पर 80 वैक्सीन थी. जबकि लगाने की चाहत में 125 से अधिक लोग पहुंचे थे. केंद्र पर टीका खत्म हो गया 45 से 60 साल उम्र के लोग वैक्सीन लेने के लिए आए थे. खाली लौटने पर कईयों ने नाराजी भी जताई. येवदा निवासी रवि पाटर ने इस पर नाराजी जताते हुए सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित मात्रा में वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध कराने की मांग की.