अमरावती

ओबीसी आरक्षण को लेकर अभिवेदन व सुझाव भेजे नागरिक- संस्थाए

संभागीय आयुक्त पीयुष सिंह की अपील

अमरावती/दि.23 – राज्य के ओबीसी प्रवर्ग के स्थानीय निकाय संस्थाओं में आरक्षण देने के लिए आयोग स्थापित किया गया है. सभी राजनीतिक पार्टीयां, संगठन व नागरिकों से ओबीसी आरक्षण को लेकर अभिवेदन व सुझाव आमंत्रित किये गये है. संभाग में सभी शहरी व ग्रामीण स्थानीय निकाय संस्थाओं में इस आयोग के स्थापना को लेकर जनजागृति की जा रही है. सभी राजनीतिक पार्टीयां, संगठन व नागरिक ओबीसी आरक्षण को लेकर अपने अभिवेदन व सुझाव भेजे, यह अपील संभागीय आयुक्त पीयुष सिंह ने की. उन्होंने संभाग के सभी अधिकारियों को ओबीसी आरक्षण के अभ्यास के लिए स्थापित आयोग की जनजागृति करने के निर्देश भी दिये.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्राम विकास द्बारा स्थापित आयोग द्बारा ओबीसी प्रवर्ग के राजनीतिक अनुशेष, स्वरुप, परिणाम का अध्ययन किया जाएगा. इसलिए सभी राजनीतिक पार्टीयां, संगठनाएं व नागरिकों से आयोग ने अभिवेदन व सुझाव मंगाए है. अधिक से अधिक सुचना व अभिवेदन प्राप्त करने की कोशिश आयोग द्बारा की जा रही है. इसलिए इस आयोग के स्थापना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास महकमें द्बारा किया जा रहा है. आयोग के सुचना कक्ष क्रमांक 112, पहली मंजिल ए-1 बिल्डिंग वडाला टर्मिनल, वडाला मुुंबई 400037 व बेवसाईटdcbccmhgmail.com व व्हाटसएप नं. 912224062121 पर संपर्क कर सकते है.

Related Articles

Back to top button