शहर में साफ-सफाई कर नागरिकों को दी जाये राहत
कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने मनपा को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.7 – स्थानीय मनपा क्षेत्र के कई इलाकों में नागरिकों की सुविधाओं हेतु लगाये गये हैंडपंप बंद है. जिनकी दुरुस्ती के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा. साथ ही सडकों पर लटकने वाली पेडों की डालियों को काटने वाली शक्तिमान मशीनें भी 15 दिन से बंद है और आवारा कुत्तों को पकडने का काम भी ठप है. इसके अलावा शहर की साफ सफाई को लेकर ठेकेदारों द्वारा किसी की बात नहीं सुनी जा रही. जिसकी वजह से शहर में चहूंओर गंदगी व्याप्त है संक्रामक बीमारियां पांव फैला रही है. अत: मनपा प्रशासन द्वारा इन सभी बातों की ओर तुरंत गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया जाये, ताकि आम नागरिकों को राहत मिले. इस आशय की मांग का ज्ञापन कांग्रेस के शहराध्यक्ष व मनपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत द्वारा निगमायुक्त सचिन कलंत्रे को सौंपा गया.
यह ज्ञापन सौंपने के साथ ही कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने निगमायुक्त कलंत्रे को यह चेतावनी भी दी कि, यदि इस ज्ञापन पर आगामी एक सप्ताह के भीतर ध्यान देते हुए गंभीरतापूर्वक कोई कदम नहीं उठाये जाते है, तो शहर कांग्रेस द्वारा अमरावती मनपा के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा.