अमरावतीमहाराष्ट्र

नागरिक बिना घबराये कोविड नियमों का करें पालन

जिलाधीश सौरभ कटियार ने लिया हालात का जायजा

* स्वास्थ्य महकमे को पूरी तरह तैयार रहने का दिया निर्देश
अमरावती /दि.30– कोरोना वायरस के जेएन-1 नामक सबवैरियंट की वजह से पैदा हुए खतरे के मद्देनजर जिलाधीश सौरभ कटियार ने गत रोज राजस्व भवन में एक समिक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को संभावित खतरे के लिहाज से पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश देते हुए नागरिकों से बिना घबराये कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करने का आवाहन किया. इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय आसोले तथा विविध विभाग प्रमुख उपस्थित थे.

इस बैठक में जिलाधीश सौरभ कटियार ने कहा कि, हम सभी ने इससे पहले साथ मिलकर काम करते हुए कोविड संक्रमण की दो लहरों का सामना किया है और इस संक्रामक महामारी को रोकने में सफलता प्राप्त की है. ठीक उसी तरह अब भी जेएन-1 नामक सबवैरियंट के संक्रमण को रोकने हेतु सभी ने सहयोग करना चाहिए. इस बारे में जरुरी सावधानी बरतने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से निर्देश प्राप्त हुए है. जिनका सभी ने पालन करना चाहिए. इसके साथ ही जिलाधीश कटियार ने सरकारी अस्पताल में कोविड टेस्टिंग के लिए आरटीपीसीआर मशीन को अपडेट करने, पर्याप्त मात्रा में टेस्ट किट की आपूर्ति करने, पॉजिटिव रहने वाले मरीज का योग्य इलाज करने, अस्पताल में आने वाले प्रत्येक संदेहित मरीज की जांच करते हुए उसकी जानकारी को संकलित करने, हर व्यक्ति द्वारा मास्क का प्रयोग करने, हाथों को साफ-सुथरा रखने व सोशल डिस्टंसिंग का पालन करने का आवाहन भी किया.

Related Articles

Back to top button