अमरावती/दि.12 – संपूर्ण राज्य भर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है. इसकी रोकथाम करने के लिए राज्य की ग्रामविकास आघाडी सरकार द्बारा विविध उपाय योजनाएं चलायी जा रही है. वहीं जिला कांग्रेस कमेटी द्बारा भी कोरोना महामारी की जनजागृति का कार्य तहसील स्तर पर किया जा रहा है. रक्त कि किल्लत को देखते हुए रक्तदान शिविरों का आयोजन तहसील स्तर पर किया जा रहा है. इतना ही नहीं मरीजों की सुविधाओं के लिए जिला कांग्रेस द्बारा हेल्पलाइन भी बनायी गई है. जिसमें नागरिक जिला परिषद व पंचायत समिति के चक्कर ना काटे ऐसा आहवान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख ने नागरिकों से किया है.
जिला कांग्रेस द्बारा स्थापित की गई हेल्पलाइन में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के मोबाइन नंबर दिए गए है. यह हेल्पलाइन तहसील निहाय बनायी गई है जिसमें जरुरत पडने पर नागरिक हेल्पलाइन से मदद मांग सकते है. नागरिक कोरोना की श्रृंखला को तोडने के लिए अपने घर में ही सुरक्षित रहे और प्रशासन की मदद करे. वैक्सीन के लिए भी नागरिक भीड इकट्ठा न करे सभी नागरिकों को बाकायदा वैक्सीन दी जाएगी. सभी नागरिक अपना नाम पंजीकृत करवाकर टीका लेने हेतु टोकन ले ऐसा आहवान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने नागरिकों से किया व जरुरत पडने पर हेल्पलाइन से संपर्क स्थापित करने की सलाह भी दी.
कांग्रेस की हेल्पलाइन
बढते कोरोना संक्रमण के चलते जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से तहसील निहाय हेल्पलाइन की स्थापना की गई है. यदि किसी मरीज को या उसके रिश्तेदारों को कोई जानकारी चाहिए या फिर अडचने आ रही हो ऐसे में मरीजों के रिश्तेदार इस मोबाइल नंबर 9423621877 पर संपर्क कर सकते है. ऐसा आहवान जिला कांग्रेस कमेटी द्बारा किया गया है.