प्रतिनिधि/दि.१८
परतवाडा– जिला प्रशासन की ओर से कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए शनिवार और रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा की है. इस जनता कर्फ्यू का कडाई से पालन करने का आहवान जुडवा शहरवासियों से मुख्यधिकारी राजेंद्र फातले ने किया है. बता दे कि, जुडवा शहर में १७ मरीज पॉजीटिव पाए गए है. जिनमें से ७ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. शहर में कोरोना तेजी से पांव पसारते जा रहा है. कोरोना की चेन को तोडने के लिए अचलपुर नगर परिषद के प्रशासकिय अधिकारी रोहण राठौड के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. यह टीम अपनी सेवाएं दे रही है. पालिका क्षेत्र में अब तक ८०० के करीब लोगों को होम क्वांरटाइन किया गया है. इतना ही नहीं तो शहर के कल्याण मंडपम व अग्रसेन भवन में बनाए गए क्वांरटाइन सेंटर में भी अधिकारी सेवाएं दे रहे है. पालिका प्रशासन के अधिकारियों की दखल लेने के लिए कोई तत्पर नहीं नजर आ रहा है. अधिकारियों के पास सुरक्षा को लेकर कोई किट नहीं है. फिर भी प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी जान हथेली पर लेकर अपनी सेवाएं दे रहे है.
अफवाओं ने बढाया सिरदर्द
कोरोना का संक्रमण लगातार बढते जा रहा है. इस स्थिति में अफवाओं का भी दौर बढ गया है. इन अफवाओं ने नागरिकों का सिरदर्द बढाने का काम किया है. नगरपालिका क्षेत्र में आने वाले छोटा बाजार तारानगर क्षेत्र में ५२ वर्षीय महिला पॉजीटिव निकलने की अफवाह सोशल मीडिया पर उडायी गई. जिससे जुडवाशहर वासियों को यह जानने की उत्सुकता थी की आगे कौन सा परिवार है जिसमें कोरोना का मरीज निकला है. छोटा बाजार के कुछ लोगों ने तारानगर के एक मूर्तिकार के परिवार को निशाना बनाया. लेकिन जब पालिका प्रशासन की ओर से कोरोना पॅाजीटिव महिला सैलानी प्लाट की होने की पुष्टि की गई तो अफवाह कोरी बकवास साबित हुई. यहां उल्लेखनीय है कि महिला कुछ वर्षो पहले छोटा बाजार के तारानगर क्षेत्र में रहती थी. लेकिन बीते दो वर्षो से वह सैलानी प्लाट परिसर में रह रही थी. क्षेत्र के पार्षद नंदवंशी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आहवान किया.