अमरावती

मजीप्रा व महावितरण की परेशानी से नागरिकों का बेहाल

शिवसेना के पूर्व सांसद व संपर्क प्रमुख अनंतराव गुढे ने दिया निवेदन

अमरावती/दि.6- विगत चार दिनों से शहर की जलापूर्ति पूरी तरह से बंंद है. नागपुर रोड स्थित रहाटगांव रोड पर वृंदावन गृह प्रकल्प के पास की मुख्य जलवाहिनी फूट जाने के कारण जलापूर्ति नहीं हो सकी. 3 व 4 जून को पाईपलाईन की दुरुस्ती होना आवश्यक था. लेकिन तीसरे दिन भी जलापूर्ति न होने से नागरिक परेशान हो गए हैं. जिसके चलते शहरवासियों के लिए पीने के पानी का बड़ा संकट निर्माण हुआ है. युद्धस्तर पर इस जलवाहिनी की दुरुस्ती का काम किया जाये, ऐसी उम्मीद नागरिकों को है.
वहीं दूसरी ओर महावितरण का भारनियमन भी गैर जिम्मेदार पद्धति से शुरु होकर महावितरण द्वारा किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना दिए बगैर भारनियमन हो रहा है. एक ओर पीने का पानी नहीं, बारिश नहीं, मानसून का पता नहीं, उस पर महावितरण की ओर से होने वाले भारनियमन से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जिसके चलते मजीप्रा व महावितरण से नागरिकों को परेशानी न हो, इसलिए शीघ्र ही फूटी हुई पाईपलाइन का काम पूरा करे व भारनियमन को टाले, ऐसा निवेदन शिवसेना के पूर्व सांसद व संपर्क प्रमुख अनंतराव गुढे ने एक पत्रक द्वारा किया है.

Back to top button