अमरावती/दि.16– अमरावती मनपा की ओर से विकसीत भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक मस्जिद शाह बहलुल, ट्रांसपोर्ट नगर व दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक अल-हरम इंटरनैशन स्कूल लालखडी में आयोजित की गई. इस समय नागरिकों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया.
मनपा उपायुक्त (प्रशा.) डॉ. मेघना वासनकर की उपस्थिती में विकसीत संकल्प यात्रा का शुभारंभ सुबह 10बजे मस्जिद शाह बहलुल ट्रांसपोर्ट नगर व दोपहर 3 बजे अल-हरम इंटरनेशन स्कूल लालखडी में किया गया. केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा यह देशव्यापी मुहिम चलाई जा रही है. शहर के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए एलईडी वैन प्राप्त हुई है. इस वैन के माध्यम से शहर में हर रोज दो स्थानों पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दे कर जनजागृती की जा रही है. जिसके लिए मनपा व्दारा उचित नियोजन किया जा रहा है. इस यात्रा में नागरिकों का प्रतिसाद मिल रहा है. विभिन्न योजना की जानकारी देने के लिए दृकश्राव्य के माध्यम से सज्ज चित्ररथ इस यात्रा का प्रमुख आकर्षण है. दृकश्राव्य माध्यम से नागरिकों से संवाद साध कर उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए पॉम्पलेट व कैलेन्डर का वितरण भी किया गया. यात्रा में भेट देने वाले नागरिकों व्दारा शपथ लेकर विकसित भारत के लिए संकल्प किया जा रहा है. इस दौरान अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय स्तर के लोकप्रतिनिधि उपस्थित रह कर नागरिकों का मार्गदर्शन कर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शहर अभियंता इकबाल खान, सहायक आयुक्त विवेक देशमुख, एन.यु.एल.एम. विशेष कार्यकारी अधिकारी पी.यु. वानखडे, वैद्यकिय अधिकारी डॉ. सीमा नैताम, कार्यशाला उपअभियंता लक्ष्मण पावडे, सुहास चव्हाण, ज्येष्ठ स्वास्थ निरिक्षक राजेश राठोड, वैद्यकिय अधिकारी, स्वास्थ निरिक्षक, पारिचारिका, सफाई कर्मचारी, मनपा कर्मचारी, नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.