अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बारिश रुकते ही भारी उमस से नागरिक परेशान

आगामी दिनों में तापमान और बढेगा

अमरावती/दि. 15 – गत सप्ताह में आंधीतूफान और ओलावृष्टि सहित हुई बेमौसम बारिश से विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा में कृषि माल और फलो के बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा. इस बारिश से वातावरण में बदलाव हुआ रहा तो भी बारिश होने तक सिमित था. राज्य के अनेक क्षेत्रों में बारिश रुकने के बाद भीषण गर्मी और उमस बढ गई है. रविवार 14 अप्रैल के बाद सोमवार 15 अप्रैल को भी तापमान में भारी बढोतरी दिखाई दी. शनिवार तक जहां तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सिअस था. यह तापमान सोमवार को 36 डिग्री सेल्सिअस बताया गया. आगामी कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि होनेवाली है और उमस भी बढने के संकेत मौसम विभाग ने दिए है.
बेमौसम बारिश आने के पूर्व विदर्भ में तापमान बढ गया था. विदर्भ का तापमान 42 डिग्री सेल्सिअस तक दर्ज हुआ था. बेमौसम बारिश के कारण तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सिअस तक पहुंच गया था. लेकिन अब मौसम विभाग में आगामी कुछ दिनों में तापमान में भारी वृद्धि होने की चेतावनी दी है. विदर्भ सहित पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाडा तथा मुंबई में भी तापमान में बढोतरी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button