गणोजा देवी गांव में अवैध दारू व वरली के धंधों से नागरिक परेशान
कार्रवाई करने की मांग को लेकर महिलाओं ने की सीपी से शिकायत

अमरावती/दि.27– गणोजा देवी गांव में अवैध दारू व वरली धंधे बडे प्रमाण पर फल फुल रहे है. जिसके कारण यहां के नागरिक काफी त्रस्त हो रहे है. गांव में फैल रहे अवैध धंधो को पुलिस कर्मचारियों का वरदहस्थ मिलने से भी नागरिक काफी परेशान है. इन अवैध धंधो पर लगाम लगाने की मांग गांव के नागरिकों ने आज भीम ब्रिगेड संगठन के माध्यम से पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी को सौंपे निवेदन में की है.
आज मंगलवार की दोपहर पुलिस आयुक्त रेड्डी से भेंट के दौरान निवेदन में गांव की महिला व नागरिको ने बताया कि भातकुली तहसील के गणोजा देवी में कुछ अपराधिक पृष्ठभूमी वाले राजिक शहा,भुर्या खंडारे, रवि वानखडे, भाऊराव खडसे, साहेबराव वानखडे द्वारा गांव में अवैध धंधे कर रहे है. जिसके कारण गांव की न्याय व्यवस्था भंग हो रही है. इनकी दहशत के कारण गांव की महिला, युवा, विद्यार्थी व युवा वर्ग को मानसिक परेशानी हो रही है. अपराधिक तत्वों की दहशत के कारण गांव में शांति भंग हो गई है. अवैध धंधो में शामिल लोगों को पुलिस विभाग का शरण मिल रहा है. जिसमें पुलिस विभाग के कर्मचारी सागर चव्हाण का वरदहस्त इन अवैध धंधे करने वालों को मिलने से पुरे गणोजा देवी गांव में अवैध दारू सप्लाई की जा रही है. इन अवैध धंधे पर कार्रवाई करने की मांग निवेदन में की गई है. भीम ब्रिगेड अध्यक्ष राजेश वानखडे के नेतृत्व में निवेदन सौंपते समय कल्पना केवदे, शोभा वानखडे, कविता वानखडे, रत्नमाला वानखडे, रेखा खंडारे, राजकन्या वानखडे, सुनिता इसल, अश्विनी वानखडे, रेखा गावनेर, सुनिता चुले, जिजा पारीसे, गंगा चुले, बबीता चुले, संगीता गावनेर, छाया सोलंके, विक्रम तसरे, नितीन काले, अंकुश आठवले, उमेश कांबले, अविनाश जाधव, गौतम सवई, मनोज चक्रे, अजय खडसे, कबीर सारवान, सतीश दुर्योधन, बाबाराव धुर्वे, केवल हिवराले, विजय मोहोड, विजय खंडारे, सचिन वाकोडे, प्रफुल्ल तंतरपाले, धिरज निरगुडे, शुभम राऊत, राहुल तायडे, अन्नपुर्णा खडसे सहित अनेक नागरिक व भीम ब्रिगेड संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.