अतिक्रमण व अवैध धंधों के कारण नागरिक परेशान
अर्जुन नगर में कार्रवाई न किये जाने पर अनशन की चेतावनी

अमरावती/दि.30 – हाल ही में गाडगेनगर पुलिस ने वेलकम पॉईंट से 1 लाख रुपए कीमत का गांजा जप्त किये जाने पर समीपस्थ प्रभाग क्र. 1 के अर्जुन नगर के प्लॉट क्र. 69 में निलेश शहा व्दारा अतिक्रमण कर अवैध धंधा किये जाने से अर्जुन नगर के नागरिक परेशान है. संबंधित विभाग व्दारा तुरंत कार्रवाई न किये जाने पर अनशन की चेतावनी नागरिकों व्दारा दी गई है.
प्लॉट क्र. 69 में प्रस्तावित रास्ते के जगह पर अवैध निर्माणकार्य किये जाने से नाली में मटेरियल गिरने से वह नाली बंद पड़ गई है. जिसके कारण दुर्गंध से यहां के नागरिकों के स्वास्थ्य पर धोखा निर्माण हुआ है. अर्जुन नगर से अशोक कॉलोनी बस स्टॉप पर अतिक्रमण के कारण अनेक दुर्घटनाएं हुई है. इसके साथ ही यहां पर अनधिकृत रुप से डायमंड ट्रैवल्स की बसेस खड़ी रहती है. इस मामले में यहां के नागरिकों ने 2019 व 20 मार्च 2021 को नगरसेवक गोपाल धर्माले को निवेदन सौंपा था. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न किये जाने का आरोप निवेदन में यहां के नागरिकों व्दारा किया गया है.