अमरावती

बारिश का पानी घरों में घुसने से नागरिक परेशान

धन्वंतरी नगर की घटना

  • गुटनेता चेतन पवार ने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई

अमरावती/दि.24 – गत बुधवार की देर रात आयी मुसलाधार बारिश के कारण फिर एक बार शहर के कुछ परिसर के घरों में पानी घुस जाने से यहां रहने वाले लोगों को काफी नुकसान सहना पडा. हर दिन होनेे वाली बारिश के चलते हो रहे नुकसान के कारण नागरिक परेशान हो गए हैं. फिर भी मनपा प्रशासन नींद में ही है. बुधवार को हुई बारिश के चलते आयुर्वेदिक कॉलेज के समीप के प्रभाग नं. 18 अंतर्गत आने वाले धन्वंतरी नगर में रहने वाले एड.अमोल ठाकरे, गजानन मुदगल, नितीन घोंगडे के घर में पानी घुस गया. इसकी जानकारी मिलते ही गुटनेता चेतन पवार घटनास्थल पर पहुंचे. जहां फायर बिग्रेड की मदद से लोगों के घरों में घुसे पानी को कडे परिश्रम के बाद बाहर निकाला गया. इस वक्त गुटनेता पवार ने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
धन्वंतरी नगरवासियों ने बताया कि गौरक्षण की ओर बनाए गए नाले का पानी इन लोगों के घरों में जा रहा है. पाइप लाइन का निमार्ण कार्य ठिक ढंग से नहीं होने के कारण नागरिकों को यह परेशानी वर्षों से झेलनी पड रही है. नाले के निर्माण कार्य के साथ ही पाइप लाइन को दोबारा ठिक से डालने की मांग परिसरवासियों ने की है. इस परिसर में आने वाली तीनों गलियों के निवासियों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया था. जिसके कारण रातभर लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पडा. इस समस्या को लेकर गुटनेता चेतन पवार ने गुरुवार को मनपा आयुक्त से भेंट कर चर्चा की.

Back to top button