अमरावती

विद्युत दुर्घटना को लेकर नागरिक सतर्क रहे

महावितरण कंपनी का आह्वान

अमरावती/ दि.21 – मुसलाधार बारिश के चलते संपूर्ण जिला जलमय हुआ है. अनेक स्थानों पर बिजली यंत्रणा पानी में डूब चुकी है. बिजली के पोल झूक गये है. विद्युत तार टूट चुके है. ऐसे में विद्युत दुर्घटना को लेकर नागरिक सतर्क रहे, ऐसा आह्वान महावितरण कंपनी व्दारा किया गया है.
मुसलाधार बारिश व हवाओं के चलते पेडों की टहनियां बिजली के तारों पर गिरी है, जिससे नागरिक स्वयं निकालने का प्रयास न करे, ऐसा करने पर दुर्घटना हो सकती है. घर के बिजली मीटर पर पानी गिर रहा हो तो ऐसी स्थिति में महावितरण से संपर्क करे, टीनों के घरों में रहने वाले नागरिक सतर्क रहे और दुर्घटना से बचने उपाय योजना करे, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ग्राहकों की शिकायत के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें नागरिकों के लिए 1912, 1800-102-3435 एवं 1800-233-3435 टोल फ्री क्रमांक उपलब्ध करवाये गए है, इसके अलावा जिला कार्यालय में 24 घंटे शिकायत हेतु सनियंत्रण कक्ष में 7875763873 नंबर की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, ऐसी जानकारी महावितरण कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति व्दारा दी.

Related Articles

Back to top button