अमरावती

दिवाली की छुट्टियों में नागरिक रहे सतर्क

सुरक्षा की दृष्टि से घर में जेवरात और नकद रकम न रखे

ग्रामीण एसपी का आवाहन
अमरावती- दि.21  दिवाली की छुट्टियों में बाजारों में भीड़ रहती है. ऐसे समय चेनस्नेचिंग, दोपहिया चोरी, बैग लिफ्टिंग, मोबाइल चोरी की घटनाओं के साथ सेंधमारी की घटनाएं भी घटित होती है. इस कारण ऐसे मामलों पर रोक लगाने नागरिकों को सतर्क रहने तथा घर में आवश्यकता के मुताबिक नकद रकम रख सुरक्षा की दृष्टि से जेवरात बैंक के लॉकर में रखने का आवाहन जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने किया है.
अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस दल की ओर से कहा गया है कि दिवाली की छुट्टियों में बाहर गांव जाते समय अपने घर की खिड़की, दरवाजे अच्छी तरह बंद करें और पड़ोसी तथा संबंधित पुलिस स्टेशन को भी इसकी जानकारी दें, ताकि संबंधित परिसर में पुलिस की गश्त बढ़ाई जा सके. महिलाएं दीपावली पर्व निमित्त बाजारों में घुमती हैं, उस समय पर्स, मोबाइल और जेवरात किस तरह सुरक्षित रहेंगे, इस पर ध्यान दें, घर से बाहर निकलते समय महिलाओं द्वारा परिधान किये गए आभूषण अच्छी तरह अपने परिधान किये हुए कपड़ों में छुपाकर रखने चाहिए. सुबह- शाम वॉक पर जाते समय सोने के आभूषण परिधान न करें और अकेले न जाये, इसी बीच अनजान व्यक्ति के साथ बात करते समय अपने आभूषण, पर्स और मोबाइल का ध्यान रखे और ऐसा कोई पता पूछने के बहाने निकट आने का प्रयास करें तो उससे सुरक्षित अंतर रखे और बातचीत न करने का प्रयास करें, कुछ अनजान व्यक्ति अपने पास आकर कपड़ों पर मल गिरने अथवा पता पूछने के बहाने ध्यान विचलित करने का प्रयास कर पैसे अथवा आभूषण झपटकर भागने का प्रयास कर सकते हैं. इस कारण ऐसे लोगों से सतर्क रहे. इसके अलावा अपने घर पर कुछ लोग विविध कंपनी की तरफ से सर्वेक्षण शुरु रहने अथवा गहने चमकाकर देने के बहाने घर में प्रवेश करने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसे ठगबाजों से सतर्क रहकर ऐसा कोई संदिग्ध दिखाई देने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करने, घर और दूकान परिसर में सीसीटीवी कैमेरे लगाने, रात के समय सोसाइटी में सुरक्षारक्षक की नियुक्ति करने, संबंधित सुरक्षा गार्ड का फोटो और आधार कार्ड संबंधित पुलिस स्टेशन को देने, अपने परिसर में कोई संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु, वाहन, घटना दिखाई देने पर जानकारी तत्काल पुलिस को देने, कोई व्यक्ति टीकाकरण, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, प्रधान मंत्री आवास योजना अथवा कंपनी प्रतिनिधि बाबत सर्वेक्षण करता हो तो उसका वेरिफिकेशन करें और किसी को भी घर में प्रवेश न दें. परिसर में कोई नया फेरीवाला आने पर उसके पहचान पत्र के बारे में पूछताछ करें. यदि पहचान पत्र न हो और संदिग्ध दिखाई देता हो तो तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दे और उसका फोटो अपने मोबाइल में निकालकर रखने आदि सूचनाओं का पालन कर अपनी और अपनी संपत्ति की सुरक्षा करने का आवाहन जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने किया है.

Related Articles

Back to top button