अमरावतीमहाराष्ट्र

घर को ताला लगाकर बाहर छुट्टियां मनाने जाने वाले नागरिक रहे सतर्क

बंद मकानों पर शातिर चोरों द्वारा बनाया जा रहा निशाना

* दिन में की जाती है रेकी, जिले में सेंधमारी की घटनाओं में बढोत्तरी
अमरावती/दि.30– ग्रीष्मकालीन छुट्टियां शुरु होने से अनेक लोग घर पर ताला लगाकर बाहरगांव घुमने जाते है. बस डिपो, रेल्वे स्टेशन और हवाई अड्डे पर भीड बढ गई है. यही मौका देखकर चोर सक्रिय हो गये है. बंद मकानों पर नजर रख चोरी करने का प्रमाण वर्तमान में बढ गया है. इस कारण नागरिकों को विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है.
अप्रैल और मई माह में शाला, महाविद्यालयों को अवकाश रहने से अनेक परिवार पर्यटन के लिए अथवा बाहरगांव जाते है. समीप के रिश्तेदारों के यहां विवाह समारोह रहते है, इस कारण ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में कुछ दिन बाहरगांव घुमकर आने का नियोजन अनेकों का रहता है. यहीं मौके को देखकर शातिर चोर बंद मकानों को निशाना बनाते है. इस कारण चोरी की वारदातों में बढोत्तरी हुई है. अमरावती जिले में 225 में जनवरी से मार्च की कालावधि में 36 घरफोडी दर्ज हुई है. गत वर्ष इसी कालावधि में इस तरह की 32 घटना ग्रामीण क्षेत्र में दर्ज हुई थी. अनेक बार शातिर चोरों का गिरोह बंद मकानों की रेकी कर घरफोडी करता है. पुलिस द्वारा पकडे जाने पर आरोपियों द्वारा रेकी किये जाने के बाद घटना को अंजाम दिया रहने की कबूली दी जाती है. इस कारण बाहरगांव जाते समय आवेदन कर संबंधित पुलिस स्टेशन में इस बाबत नगारिकों द्वारा जानकारी दी जानी चाहिए.

* घर में मूल्यवान वस्तु न रखे
बाहरगांव जाते समय घर के सोने के आभूषण, नकद रकम और अन्य मूल्यवान वस्तु बैंक के लॉकर में सुरक्षित रखनी चाहिए. संभव रहे, तो घर और सोसायटी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये.

* सेंट्रल लॉक अवश्य लगाये
घर को ताला लगाकर बाहरगांव जाते समय सेंट्रल लॉक अवश्य लगाये. साथ ही पडोसी को इस बाबत सूचित करें और उन्हें ध्यान देने का अनुरोध करें. पुलिस को भी सूचित कर जाये. लेकिन सोशल मीडिया पर इसका उल्लेख न करें, क्योंकि हाल में ही ऐसी ही जानकारी पर भी सेंधमारों की नजर रहती है. इस कारण नागरिक इस बात का ध्यान रखें.

किरण वानखडे,
निरीक्षक, ग्रामीण अपराध शाखा,
अमरावती.

Back to top button