* बंदोबस्त करने की मांग को लेकर पुलिस विभाग व नप को ज्ञापन
चांदुर रेल्वे/दि.20– शहर के महालक्ष्मी नगर में कई दिनों से एक पालतू श्वान के आतंक से परिसर के नागरिक त्रस्त है. महालक्ष्मी नगर निवासी देवतडे के पालतू श्वान ने कई लोगों को घायल किया है. इस श्वान का बंदोबस्त करने की मांग को लेकर नागरिकों ने पुलिस प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया कि, हाल ही में 19 नवंबर की सुबह 6 बजे रोजमर्रा की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए अनिल साहेबराव गावंडे महालक्ष्मी नगर से जा रहे थे. इस दौरान अचानक देवतडे के कुत्ते ने उन पर हमला किया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वह कुछ कर नहीं पाए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. उनकी चीखपुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने उनका बचाव किया और उन्हें ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया. वहां पर प्रथम उपचार कर उन्हें अमरावती रेफर किया गया. इसीका रोष जताते हुए स्थानिक नागरिकों ने एकजुट होकर पप्पू उर्फ निलेश भालेराव के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन और नगर परिषद को निवेदन देकर श्वान का बंदोबस्त करने की मांग की. श्वान का जल्द ही बंदोबस्त नहीं किया तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी. इस समय अनिल गावंडे, पप्पू भालेराव, बच्चू वानरे, अमोल वानखेडे, जितु गोरे, दामु ढवडे, सुनील गावंडे, चेतन भोले, चंद्रशेखर बकाले, प्रज्जवल बकाले, राजू स्थूल, अनुराग उमरे, फूलचंद चौहान, गौरव चौहान, अमोल चौहान, किशोर बकाले, श्याम जगताप, अवधूत वानखडे, अनिल गावंडे, सरिता गावंडे, मनु उमरे, प्रज्वल उमरे, प्रदीप चौहान, ज्ञानेश्वर मानकर, गजेंद्र देशमुख, सुधा गवली, आकाश बनसोड आदि उपस्थित थे.